7 रैसलर्स जो WWE के साथ साइन करके पछताते होंगे

sd_02072017mm_1025-fdc4cd79fb1c4a95b8ea8c11042b617e-1493126614-800

आप और हम तो हमेशा ही WWE के फैंस रहे हैं। हम सब ये चाहते हैं कि एक दिन हम इस कम्युनिटी का हिस्सा बन सकें। बचपन में हम या तो अपने फेवरेट रैसलर की मूव्स प्रैक्टिस करते थे या फिर कुछ ऐसा करते थे, जिससे उनका अनुसरण कर सकें। वैसे तो ये सोच रहे लोग शायद बिज़नेस के लॉजिकल एस्पेक्ट को ना समझे, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई कोई भी WWE के साथ साइन नही करना चाहेगा। हमने ये जानना चाहा और 7 ऐसे रैसलर्स का नाम निकाला जिन्हें शायद WWE के साथ साइन करके फायदा नही हुआ। आइए आपको मिलवाते है उनसे:

अपोलो क्रूज़

इंडी सर्किट में अच्छा परफॉर्म करने के बाद जब NXT में अपोलो ने एंट्री की तबसे सब ये उम्मीद कर रहे थे कि वो अच्छा परफॉर्म करेंगे, और उन्होंने वहां पर ऐसा किया भी, लेकिन जैसे ही ये मेन रॉस्टर में आए, तबसे इनको कोई खास तवज्जो नही मिली है। उम्मीद है या तो इन्हें आगे अच्छे मौके मिलेंगे या फिर ये वापिस इंडी सर्किट में जाकर अपने जौहर दिखाने चाहिए।

कलिस्टो

kalisto_bio-fb45c5e2c06a1a008c9f0c40834c917d-1493126760-800

जब 2013 में कलिस्टो ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तब तक वो इंडिपेंडेंट सीन में समौराय डेल सोल के रूप में एक अच्छा नाम कमा चुके थे। वो लगातार कुछ अच्छा ही कर रहे थे। जब वक़्त बदला तो उसके साथ उनके किरदार को भी बदला गया, लेकिन वो अब भी कोई बड़े काम करते नही नज़र आ रहे है। उम्मीद है जल्द ही वक़्त बदलेगा।

सिज़ेरो

20150729_cesaro_brassring_1284x722-1493126892-800

क्लाउडियो कैस्टग्नोली के नाम से इंडिपेंडेंट सर्किट में धमाल मचाने वाले सिज़ारो ने असलियत में WWE को इंडिपेंडेंट सर्किट की तरफ रिझाया था। इनके बाद ही WWE हमेशा इंडिपेंडेंट सर्किट की तरफ से रैसलर्स को बढ़ावा देने के लिए साइन करने लगी थी। इन्होंने जो प्रथा शुरू की वो आज भी कायम है, लेकिन इन्हें वो फायदा नही मिला जिसकी इन्होंने उम्मीद की थी। अब तो वो भले ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए #1 कंटेंडर टीम का हिस्सा हों, लेकिन ये मौका भी बड़ी देर में आया है। उम्मीद है वो कुछ अच्छा मौका पाएं, वरना ये इम्पैक्ट रैसलिंग और न्यू जापान रैसलिंग में भी अच्छा काम कर सकते हैं।

ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन

47780ec82b09-600x400-1493127006-800

इन दोनों ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में धमाल किया था। इनके इलावा फिन बैलर भी बुलेट क्लब के हिस्सा थे, और ये उम्मीद थी कि उन्हें जैसे ही मेन रोस्टर पर लाया जाएगा, चीज़ें बदल जाएँगी, लेकिन एक तरफ जहाँ फिन को बढ़त मिली, वही इन्हें दरकिनार कर दिया गया। जब ये न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में थे, तब इनका ही सिक्का बोलता था, लेकिन यहाँ WWE में उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ। अब आगे देखिए कि क्या होता है।

सैमी जेन

sami_zayn_bio-a4d935562066d5193625109ebfca07df-1493127143-800

इनकी फॉलोइंग तब इतनी जबरदस्त थी जब ये एल जेनेरियो के नाम से रैसलिंग किया करते थे। ये ज़बरदस्त किस्म की कलाबाजियाँ करते थे और उसके बाद इन्होंने WWE ये साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया। बस यही शायद एक गलत डिसिजन था इनका क्योंकि यहाँ वो फैन फेवरेट ज़रूर हैं, लेकिन उन्हें वो मौका नही मिला जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे। हालांकि बदलते वक्त के साथ उनको कुछ कॉम्पिटिशन ज़रूर मिल रहा है, लेकिन शायद वो नाकाफी है। देखते है आगे क्या होता है।

डेनियल ब्रायन

daniel-bryan-3-642x362-1493127480-800

इस रैसलर ने जो दौर देखा है उसका कहना ही क्या। इनके अंदर जो हुनर है वो इतना कमाल है कि ROH उन्हें अपना फाउंडिंग फादर मानता है। इनको आखिरकार एक B+ प्लेयर वाली स्टोरीलाइन के साथ इंट्रोड्यूस करके उन्हें पुश दिया गया, लेकिन असलियत ये है कि बैकस्टेज कई लोग ये मानते है कि वो वाकई में एक B+ प्लेयर है। एक रैसलमेनिया मोमेंट को छोड़कर इनके पास ऐसा कोई लम्हा नही है जिसके बारे में ये बात कर सकें। क्या वाकई ये सिर्फ इसके ही हकदार है? नही, बिल्कुल नहीं।

पेज

screenshot-2017-04-25-at-8.40.36-am-1493127716-800

जब पेज WWE में रॉ के दौरान डेब्यू करके आई, तो उन्होंने सबको चौका दिया जब उन्होंने ए. जे. ली को हराकर चैंपियनशिप जीती। उस वक़्त ये लगा था कि एक जबरदस्त रैसलर ने एंट्री की है। हालांकि वो तभी बदला जब अल्बर्टो डेल रियो ने इनकी ज़िंदगी में एंट्री की। इसके बाद तो वो लगातार कम्पनी से बाहर ही होती नजर आ रही है। पहले चाहे रियो के बयान हो, या उनके लीक्ड फोटोज़, सब एक जैसा है। लेखक: जे. कारपेंटर, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications