सिज़ेरो
क्लाउडियो कैस्टग्नोली के नाम से इंडिपेंडेंट सर्किट में धमाल मचाने वाले सिज़ारो ने असलियत में WWE को इंडिपेंडेंट सर्किट की तरफ रिझाया था। इनके बाद ही WWE हमेशा इंडिपेंडेंट सर्किट की तरफ से रैसलर्स को बढ़ावा देने के लिए साइन करने लगी थी। इन्होंने जो प्रथा शुरू की वो आज भी कायम है, लेकिन इन्हें वो फायदा नही मिला जिसकी इन्होंने उम्मीद की थी। अब तो वो भले ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए #1 कंटेंडर टीम का हिस्सा हों, लेकिन ये मौका भी बड़ी देर में आया है। उम्मीद है वो कुछ अच्छा मौका पाएं, वरना ये इम्पैक्ट रैसलिंग और न्यू जापान रैसलिंग में भी अच्छा काम कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor