ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन
इन दोनों ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में धमाल किया था। इनके इलावा फिन बैलर भी बुलेट क्लब के हिस्सा थे, और ये उम्मीद थी कि उन्हें जैसे ही मेन रोस्टर पर लाया जाएगा, चीज़ें बदल जाएँगी, लेकिन एक तरफ जहाँ फिन को बढ़त मिली, वही इन्हें दरकिनार कर दिया गया। जब ये न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में थे, तब इनका ही सिक्का बोलता था, लेकिन यहाँ WWE में उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ। अब आगे देखिए कि क्या होता है।
Edited by Staff Editor