डेनियल ब्रायन
इस रैसलर ने जो दौर देखा है उसका कहना ही क्या। इनके अंदर जो हुनर है वो इतना कमाल है कि ROH उन्हें अपना फाउंडिंग फादर मानता है। इनको आखिरकार एक B+ प्लेयर वाली स्टोरीलाइन के साथ इंट्रोड्यूस करके उन्हें पुश दिया गया, लेकिन असलियत ये है कि बैकस्टेज कई लोग ये मानते है कि वो वाकई में एक B+ प्लेयर है। एक रैसलमेनिया मोमेंट को छोड़कर इनके पास ऐसा कोई लम्हा नही है जिसके बारे में ये बात कर सकें। क्या वाकई ये सिर्फ इसके ही हकदार है? नही, बिल्कुल नहीं।
Edited by Staff Editor