7 सुपरस्टार्स जिन्हें सैथ रॉलिंस के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल ओपन चैलेंज का हिस्सा बनना चाहिए

सैथ रॉलिंस ने जबसे रॉ में गौंटलेट मैच जीता था, जहाँ उन्होंने 1 घंटे से ऊपर समय तक एक ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिया, उसके बाद उनका रैसलमेनिया पर मिज़ और फिन बैलर के साथ मैच भी ज़बरदस्त था, और इस समय वो धमाल कर रहे हैं। मिज़ ने जहां इस टाइटल को छोड़ा था, रॉलिंस वहीँ से इसे आगे बढ़ा रहे हैं, और जॉन सीना के यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल वाले ओपन चैलेंज की तरह उनका ओपन चैलेंज भी लोगों के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है। हर हफ्ते नए चैलेंजर की उत्सुकता के बावजूद अबतक आए रैसलर्स इसको बेहतर नहीं कर पा रहे हैं, या इसे वो ख्याति नहीं दिला पा रहे हैं जिसकी इस ओपन चैलेंज को दरकार है। इस मैच ने जिंदर महल सरीखे रैसलर से भी एक अच्छी परफॉर्मेंस करवाई, भले ही ये मैच बीच में रद्द हो गया था, क्योंकि इसमें इंटरफेरेंस हो गया था। इस आर्टिकल में हम नज़र डालते हैं उन 7 रैसलर्स पर जो इस चैलेंज के लिए उपयुक्त रहेंगे:

7. ड्रू मैकइन्टायर/ डॉल्फ ज़िगलर

ये दोनों अब भी टैग टीम डिवीज़न पर अटैक करने की बजाय सिंगल्स कॉम्पिटिशन पर ही ज़ोर दे रहे हैं। वैसे इन दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है, और एक समय पर सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा रहे रॉलिंस-ज़िगलर उस मैच को अलग ही स्तर पर ले गए थे, जहाँ ज़िगलर अथॉरिटी के विरुद्ध तो रॉलिंस पक्ष में थे। मैकइन्टायर का हाल में स्ट्रोमैन के साथ हुआ फिउड इस बात की बानगी है कि चूज़न वन के लिए कुछ ज़बरदस्त प्लान किया है, और इन दोनों में से कोई भी अगर रॉलिंस के साथ लड़ता है तो वो मैच ज़बरदस्त ही होगा।

6. चैड गेबल

स्मैकडाउन के अपने अंतिम दिनों में चैड गेबल ने एजे स्टाइल्स के साथ जिस तरह के मैच लड़े वो इस बात की तस्दीक करते हैं कि उनमें हुनर की कोई कमी नहीं है। ये बात भी यहां साबित कर देता है कि उनमें वो टैलेंट हैं जो जेसन जॉर्डन में मैनेजमेंट ढूंढ रही थी। उन्हें भले ही कम्पनी का समर्थन ना मिल रहा हो लेकिन सैथ और चैड दोनों के बीच की एक पुरानी कड़ी है जेसन जॉर्डन। ये दोनों अगर रिंग में एक साथ होंगे तो धमाल मचा देंगे, ये बात निश्चित है।

5. रोमन रेंस

रोमन रेंस में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, और उन्होंने ही जॉन सीना के ओपन चैलेंज को बेहतर बनाया था जब उन्होंने मिज़ और समोआ जो के साथ लड़ाई लड़ी थी। उनका काम करने का तरीका ज़बरदस्त है और रॉलिंस के साथ उनकी आखिरी इनरिंग लड़ाई सिर्फ के मनी इन द बैंक पर हुई थी। ये दोनों अगर रिंग में एक साथ होंगे तो धमाल मचा सकते हैं, और जिन्होंने भी इनके बीच पिछले मैच देखे होंगे वो इस बात को सत्यापित कर सकते हैं।

4. एंड्राडे 'सिएन' अल्मास

मनी इन द बैंक पर रॉलिंस के पास कोई अपोनेंट नहीं है और क्या हो अगर वो यहाँ पर एक अपोनेंट के लिए ओपन चैलेंज इशू करें, और हमें देखने को मिले इस को-ब्रैंडेड शो पर अल्मास की एंट्री जो उन्हें एक कड़ी टक्कर दें। वैसे भी अब ये शो महज़ एक शो नहीं रह गया है, और इसमें और रोमांच इस माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।

3. रिकोशे

अब चूँकि ये एक ओपन चैलेंज है तो सिर्फ रॉ और स्मैकडाउन ही क्यों, अगर NXT के सुपरस्टार रिकोशे इसका जवाब दें तो ये एक अच्छी बात होगी। उनके पास अनुभव है, और वो लूचा अंडरग्राउंड का चेहरा थे। रॉलिंस के साथ रहकर वो स्टोरीटेलिंग के उस हुनर पर काम कर सकेंगे जिसके बारे में उनके हेटर्स का कहना है कि वो इसमें कमज़ोर हैं।

2. जेसन जॉर्डन

एक समय पर ये और सैथ रॉलिंस साथ में एक टैग टीम की तरह काम करते थे, और ऐसे कयास थे कि ये दोनों रैसलमेनिया पर एक दूसरे से लड़ेंगे, लेकिन तभी जॉर्डन चोटिल हो गए और अब अगर वो आकर पहले चैड गेबल के साथ मिलकर ज़िगलर - मैकइन्टायर से लड़ते हैं या रॉलिंस से, फैंस को तो दोनों में ही मज़ा आएगा।

1. फिन बैलर

इन दोनों के बीच हुई लड़ाइयों के बारे में तो भला क्या कहा जाए, ये दोनों धमाल करते हैं, जब भी ये रिंग में होते हैं और अगर इसी क्रम में ये रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब दें और वो भी एक हील के तौर पर, तो ये एक अच्छी बात होगी। फैंस इनके बीच चल रहे फिउड में काफी अच्छे से इनवॉल्वड हैं, और अगर ये वाकई में एक ज़बरदस्त फिउड में फिर से जाते हैं तो ये फैंस के लिए सबसे ज़बरदस्त चीज़ होगी। लेखक: अनीश रायकुंडलिया; अनुवादक: अमित शुक्ला