सैथ रॉलिंस ने जबसे रॉ में गौंटलेट मैच जीता था, जहाँ उन्होंने 1 घंटे से ऊपर समय तक एक ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिया, उसके बाद उनका रैसलमेनिया पर मिज़ और फिन बैलर के साथ मैच भी ज़बरदस्त था, और इस समय वो धमाल कर रहे हैं।
मिज़ ने जहां इस टाइटल को छोड़ा था, रॉलिंस वहीँ से इसे आगे बढ़ा रहे हैं, और जॉन सीना के यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल वाले ओपन चैलेंज की तरह उनका ओपन चैलेंज भी लोगों के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है। हर हफ्ते नए चैलेंजर की उत्सुकता के बावजूद अबतक आए रैसलर्स इसको बेहतर नहीं कर पा रहे हैं, या इसे वो ख्याति नहीं दिला पा रहे हैं जिसकी इस ओपन चैलेंज को दरकार है।
इस मैच ने जिंदर महल सरीखे रैसलर से भी एक अच्छी परफॉर्मेंस करवाई, भले ही ये मैच बीच में रद्द हो गया था, क्योंकि इसमें इंटरफेरेंस हो गया था। इस आर्टिकल में हम नज़र डालते हैं उन 7 रैसलर्स पर जो इस चैलेंज के लिए उपयुक्त रहेंगे: