3. रिकोशे
अब चूँकि ये एक ओपन चैलेंज है तो सिर्फ रॉ और स्मैकडाउन ही क्यों, अगर NXT के सुपरस्टार रिकोशे इसका जवाब दें तो ये एक अच्छी बात होगी। उनके पास अनुभव है, और वो लूचा अंडरग्राउंड का चेहरा थे। रॉलिंस के साथ रहकर वो स्टोरीटेलिंग के उस हुनर पर काम कर सकेंगे जिसके बारे में उनके हेटर्स का कहना है कि वो इसमें कमज़ोर हैं।
Edited by Staff Editor