1. फिन बैलर
इन दोनों के बीच हुई लड़ाइयों के बारे में तो भला क्या कहा जाए, ये दोनों धमाल करते हैं, जब भी ये रिंग में होते हैं और अगर इसी क्रम में ये रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब दें और वो भी एक हील के तौर पर, तो ये एक अच्छी बात होगी। फैंस इनके बीच चल रहे फिउड में काफी अच्छे से इनवॉल्वड हैं, और अगर ये वाकई में एक ज़बरदस्त फिउड में फिर से जाते हैं तो ये फैंस के लिए सबसे ज़बरदस्त चीज़ होगी। लेखक: अनीश रायकुंडलिया; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor