7 Superstars जिन्हें WWE Royal Rumble के बाद बहुत बड़ा पुश देने की तैयारी कर रही है

wwe superstars may get push after royal rumble
इन WWE सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देने की तैयारी हो रही है

WWE: WWE Royal Rumble 2024 के आयोजन में अब करीब एक ही हफ्ता बाकी रह गया है, जिसके लिए स्टोरीलाइंस को बहुत जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया जा रहा है। इस आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों में मचने वाले बवाल के अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) जैसे टॉप सुपरस्टार्स भी परफॉर्म करते दिखाई देंगे।

इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें इस समय काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है। उसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नज़र उन बड़े सुपरस्टार्स पर जिन्हें WWE, Royal Rumble 2024 के बाद बहुत बड़ा पुश देने की तैयारी कर रही है।

#)WWE में Karrion Kross ने Authors of Pain के साथ बनाई खतरनाक टीम?

कैरियन क्रॉस उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो काफी समय से खराब बुकिंग का शिकार रहे हैं। यहां तक कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त टीवी टाइम भी नहीं मिल पा रहा था। कुछ हफ्तों पहले ऑथर्स ऑफ पेन (एकम और रेजर) ने WWE में वापसी करते हुए कैरियन क्रॉस के साथ टीम बनाई, जिसे The Final Testament नाम दिया गया है।

वहीं दिग्गज मैनेजर पॉल एलेरिंग का आना भी इस ग्रुप को मजबूती दे रहा है। एक तरफ कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का डार्क कैरेक्टर, वहीं एकम और रेजर के साथ आने से उनके पास ताकत की भी कोई कमी नहीं है। इस समय उन्होंने The Pride (बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स) की मुश्किल बढ़ाई हुई हैं और उनकी मौजूदा बुकिंग को देखकर लगता है जैसे वो आने वाले समय में अनये प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करने वाले हैं।

#)WWE में बड़ी हील टीम बनते जा रहे हैं सैंटोस इस्कोबार, एंजल और हम्बर्टो

सैंटोस इस्कोबार ने कुछ समय पहले रे मिस्टीरियो पर हमला कर हील टर्न लिया था और तभी से उन्होंने कार्लिटो और LWO के अन्य मेंबर्स की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में इस्कोबार, एंजल और हम्बर्टो की टीम ने 6-मैन टैग टीम मैच में कार्लिटो, जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज़ डेल टोरो की टीम को मात दी।

सैंटोस इस्कोबार पहले भी दिखा चुके हैं कि उनके पास ना केवल अच्छी इन-रिंग बल्कि शानदार माइक स्किल्स भी हैं। वहीं उनका साथ पाने से हम्बर्टो और एंजल भी मेन रोस्टर पर एक बार फिर अपनी छाप छोड़ पाएंगे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE ने इन तीनों सुपरस्टार्स को साथ लाकर एक जबरदस्त फैसला लिया है, जो भविष्य में टैग टीम रोस्टर में तहलका मचा सकते हैं।

#)पीट डन WWE में एक बार फिर पुराने किरदार में लौटे

SmackDown के हालिया एपिसोड में बुच को पीट डन के नाम से अनाउंस किया गया था। उन्होंने इसी नाम के साथ परफॉर्म करते हुए NXT में अपनी लिगेसी कायम की थी। टेक्निकल रेसलिंग में महारत रखने वाले पीट डन को अपने प्रतिद्वंदियों की उंगलियां तोड़ने के लिए जाना जाता था।

ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते प्रिटी डेड्ली के खिलाफ मैच में भी वो पुराने अंदाज में फाइट करते हुए दिखाई दिए। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि वो ट्रिपल एच के पसंदीदा रेसलर्स में से एक हैं, इसलिए संभव है कि वो Royal Rumble 2024 के बाद बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now