WWE या फिर यूं कहें कि प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में उन्हीं रैसलरों का बोलबाला होता है, जिनकी हाइट और कद काठी जबरदस्त हो। हालांकि WWE में कई सारे छोटे रैसलर्स भी हुए हैं, जिन्हें कम हाइट का होने के बावजूद भी कामयाबी के झंडे गाड़े। प्रो रैसलिंग में अच्छी हाइट होने के काफी सारे फायदे हैं, ऐसे स्टार्स से टक्कर ले पाना बाकी रैसलरों के लिए आसान नहीं होता। अपनी हाइट और रीच की वजह से सुपरस्टार मैच में पकड़ बनाकर रखते हैं। WWE के कई दशकों के इतिहास में कई सुपरस्टार्स ऐसे आए हैं, जिनकी हाइट 7 फुट या उससे ज्यादा रही है। आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही स्टार्स पर जिनकी ऊंचाई 7 फुट से ज्यादा रही।
बिग कैस, बिग शो, केन- 7 फुट
इस लिस्ट में पहला नाम किसी एक नहीं बल्कि 3 सुपरस्टार्स का आता है, जिसमें 2 WWE के लैजेंड हैं और तीसरे में भविष्य में लैजेंड बनने के सभी गुण हैं। केन, बिग कैस और बिग शो तीनों ही हाइट 7 फुट से ज्यादा है। बाकी रैसलरों के मुकाबले इन स्टार्स को अपने मैचों के दौरान अच्छी हाइट का बहुत फायदा मिलता आया है। उम्मीद करते हैं कि केन और बिग शो ने जिस तरह कामयाबी के परचम लहराए, उसी तरह की कामयाबी 7 फुट के बिग कैस को भी नसीब हो।
द ग्रेट खली- 7 फुट, 1 इंच
भारत और दुनिया के रैसलिंग फैंस द ग्रेट खली के नाम से भली भांति वाकिफ हैं। 7 फुट 1 इंच लंबे खली ने WWE में डैब्यू करते हुए द अंडरटेकर पर अटैक किया था। अपने डैब्यू में द अंडरटेकर जैसे लैजेंड से पंगा लेने के लिए विरोधी में कुछ खास बात होनी चाहिए और वो बात द खली में थी। द खली के आगे अंडरटेकर भी बौने साबित हो रहे थे। डैब्यू के बाद से खली ने कंपनी में अच्छा समय बिताया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।
जायंट सिल्वा- 7 फुट, 2 इंच
जायंट सिल्वा का नाम काफी सारे रैसलिंग फैंस ने नहीं सुना होगा। ब्राजील के मूल निवासी सिल्वा नेशनल बास्केट बॉल प्लेयर, MMA फाइटर और प्रो रैसलर भी रह चुके हैं। 7 फुट 2 इंच लंबे सिल्वा ने तत्कालीन WWF में डैब्यू किया और वो एटिट्यूड एरा के दौरान ओडिटीज़ टीम का हिस्सा था। WWE से जाने के बाद सिल्वा न्यू जापान प्रो रैसलिंग का भी हिस्सा रहे।
आंद्रे द जाइंट- 7 फुट, 4 इंच
इस आर्टिकल को पढ़ने वाले काफी सारे लोग सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में पहला नाम आंद्रे द जाइंट का होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। आंद्रे द जाइंट लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनकी फाइट 7 फुट, 4 इंच है। आंद्रे द जाइंट को WWE इतिहास के महानत रैसलरों में शुमार किया जाता है। रैसलमेनिया 3 में द जाइंट और हल्क होगन के बीच हुई फाइट ने कंपनी और दोनों स्टार्स को नए शिखर पर पहुंचा दिया था। आंद्रे द जाइंट के नाम से हर साल रैसलमेनिया में बैटल रॉयल का आयोजन किया जाता है।
जायंट गोंजालेज़- 8 फुट
WWE के ज्यादा फैंस जांयट का नाम सुनकर आंद्रे द जाइंट के बारे में ही सोचते होंगे, लेकिन WWE में जांयट के नाम का एक और रैसलर था, जिसका नाम जायंट गोंजालेज़ थे। इस WWE सुपरस्टार की हाइट 8 फुट थी। जायंट गोंजालेज़ को लेकर शुरुआत में कयास लगाए जाते थे कि वो WWE के एक बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे, लेकिन जल्द ही फैंस ने उन्हें भुला दिया। 1993 में हुई रैसलमेनिया 9 में जायंट का सामना द अंडरटेकर के साथ हुआ था। 1993 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने WWE छोड़ दी और उसके बाद न्यू जापान प्रो रैसलिंग का हिस्सा बने।