जायंट सिल्वा- 7 फुट, 2 इंच जायंट सिल्वा का नाम काफी सारे रैसलिंग फैंस ने नहीं सुना होगा। ब्राजील के मूल निवासी सिल्वा नेशनल बास्केट बॉल प्लेयर, MMA फाइटर और प्रो रैसलर भी रह चुके हैं। 7 फुट 2 इंच लंबे सिल्वा ने तत्कालीन WWF में डैब्यू किया और वो एटिट्यूड एरा के दौरान ओडिटीज़ टीम का हिस्सा था। WWE से जाने के बाद सिल्वा न्यू जापान प्रो रैसलिंग का भी हिस्सा रहे।
Edited by Staff Editor