खली ने हॉर्न्सवॉगल और मार्क हेनरी के साथ रोड ट्रिप की थी
खली ने बताया है कि अमेरिका में वह खुद को काफी अकेला महसूस करते थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान कई रोड ट्रिप की हैं। खली ने हॉर्न्सवॉगल और मार्क हेनरी के साथ राइड किया है। रोड में उन्होंने खूब मज़े किए हैं और खली हॉर्न्सवॉगल को अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते थे। इस क्रू ने छह महीने तक साथ राइड किया है। रैसलिंग बिज़नेस से जुड़े सभी लोग खली के बारे में अच्छी बातें कहते हैं और उन्हें मस्तमौला करार देते हैं।
Edited by Staff Editor