रोमन रेन्स WWE के भविष्य हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। वो पिछले तीन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं और आने वाले लम्बे समय तक वो ये काम करते रहेंगे।
WWE रोमन को द अंडरटेकर, जॉन सीना, द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के स्तर पर रखना चाहती है। इसमें वो काफी हद तक कामयाब हुई है लेकिन कहीं न कहीं दर्शकों ने रोमन को कंपनी के फेस के रूप में नहीं अपनाया। अपने आप को कंपनी के दिग्गज स्टार्स की सूची में जगह बनाने के लिए रोमन रेन्स को कुछ ज़रूरी कदम उठाने पड़ेंगे।
यहां पर हम ऐसी ही 7 बातों का जिक्र करेंगे जिसकी मदद से रोमन रेन्स अपने स्तर को बढ़ाकर कंपनी के महान स्टार्स की लिस्ट में जगह हासिल कर लेंगे।
मजेदार माइक स्किल्स
द रॉक, जॉन सीना, सीएम पंक, शॉन माइकल्स, स्टीव ऑस्टिन और हल्क हॉगन जैसे महान स्टार्स में एक चीज़ सामान्य थी। सभी के प्रोमो बेहतरीन हुआ करते थे और वो सब दर्शकों को उससे जोड़े रखते थे।
किसी भी रैसलर की कामयाबी के लिए प्रोमोज़ का बड़ा महत्व होता है। इसी के ज़रिए रैसलर दर्शकों के दिल और दिमाग में अपनी छवि और जगह तैयार करते हैं। हालांकि इसमें एक रैसलर की रिंग परफॉरमेंस भी मायने रखती है लेकिन अच्छा माइक स्किल रैसलर के लिए काफी हद तक फायदेमंद साबित होता है।
रोमन रेन्स की बात करें तो उनके प्रोमो भी अच्छे होते हैं लेकिन वो इन दिग्गजों की हद तक दर्शकों को अपने साथ नहीं जोड़ पाते। ऐसा कहकर हम उनके काबिलियत को नज़रअंदाज़ नहीं कर रहे। मौजूदा रोस्टर में रेन्स की तुलना एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और केविन ओवंस जैसे स्टार्स से की जाती है और प्रोमोज़ के आंकलन पर ये सभी रेन्स से दो कदम आगे हैं।
लम्बे चलने वाले फिउड
रोमन रेन्स अपने छोटे से ही करियर में कई बड़े मैचेस का हिस्सा बन चुके हैं। इसमें उनकी भिड़ंत द अंडरटेकर, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो जैसे कई बड़े स्टार्स से हो चुकी है। लेकिन सामने वाले को हराना और फिर उसके खिलाफ गर्मागर्मी वाले फिउड का हिस्सा बनना अलग बात है।
जब दुश्मनी की बात की जाती है तो स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स, द रॉक और स्टीव ऑस्टिन जैसे स्टार्स की मिसाल दी जाती है।इस तरह के फिउड से अच्छी स्टोरी तैयार होती है और रैसलर्स का किरदार मजबूत होता है। इसलिए आज भी दर्शक इन पुरानी दुष्मणियों को इंटरनेट पर देखते हैं।
जब बात रोमन रेन्स की आती है तो उनके नाम कोई लम्बी चली फिउड नहीं है। हालांकि कई पीपीवी पे उन्होंने कई शानदार मैचेस दिए हैं लेकिन उन सभी मैचेस और पीपीवी का समय सीमित था।
अपने आप को द शील्ड से ऊपर दिखाना होगा
WWE का कोई भी फेस किसी फैक्शन की मदद से कंपनी के टॉप पर नहीं पहुंचा। हालांकि कई स्टार्स फैक्शन का हिस्सा बने रहे लेकिन उन सभी स्टार्स ने अपने किरदार को बनाए रखा।
द शील्ड WWE इतिहास की सबसे दमदार फैक्शन रही है और दर्शकों के बीच उसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। शील्ड द्वारा मिले मौके का डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने भरपूर फायदा उठाया है।
रोमन रेन्स को दर्शकों के बीच अपनी खुद की पहचान बनाने की ज़रूरत है। अपने आप को महान रैसलर साबित करने के लिए उन्हें अपने आप को शील्ड से अलग रखकर साबित करना होगा। जो करना है रेन्स को सब अपने दम पर करना है।
एक अच्छी सबमिशन मूव
रोमन रेन्स के रैसलिंग स्किल पर किसी को कोई शक नहीं है। उनके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूव्स हैं। चाहे बात उनकी स्पीयर की हो, सुपरमैन पंच, रनिंग एप्रन किक, समोअन ड्रॉप जैसे दमदार मूव्स हैं। लेकिन उनके पास सबमिशन मूव नहीं है और इस मूव की उन्हें काफी ज़रूरत है।
इससे उनका मैच तो अच्छा बनेगा ही साथ ही साथ स्टोरीलाइन के लिए कई नए विकल्प तैयार हो सकते हैं। इस मूव की मदद से रेन्स को रैसलिंग स्किल में भी बढ़ोतरी देखने मिलेगी।
कंपनी के दिग्गज द STF, एंकल लॉक, हैल्स गेट, शार्पशूटर, क्रिप्लेर क्रॉस फेस जैसे मूव्स इस्तेमाल कर चुके हैं। इन सभी मूव्स के साथ साथ कई ऐतिहासिक लम्हें जुड़े हैं। इससे सुपरस्टार्स की अलग पहचान बनी है और रोमन रेन्स को इसकी सख्त जरूरत है।
कभी कभी हारना भी चाहिए
सच कहूं तो किसी भी रैसलर की लोकप्रियता पर उसकी हार और जीत का कोई फर्क नहीं पड़ता। अच्छे रैसलर के लिए अचछे मैचेस मायने रखते हैं। मैचेस में हार जीत लगी रहती है। एक बार आप कंपनी के फेस बन जाते हैं तो इससे आपको शायद ही कोई फर्क पड़ेगा।
रैसलमेनिया 13 में स्टीव ऑस्टिन के सबमिट करने के विरोध से उन्हें फायदा हुआ। ब्रॉक लैसनर से सभी नफरत किया करते थे लेकिन फिर 2002 के सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने पॉल हेमन को डबल क्रॉस किया। रैसलमेनिया 30 पर यादगार मैच में लड़ने के पहले डेनियल ब्रायन ने लगातार दो दिन रैसलिंग की थी।
रोमन रेन्स को भी इसी तरह गिरकर खड़ा होना होगा। इससे उनके स्टोरीलाइन और किरदार में बढ़ोतरी होगी और फिर जाकर वो दिग्गजों की श्रेणी में शामिल होंगे।
इंटेंसिटी
आप बात चाहे ऑस्टिन की करें, ट्रिपल एच या फिर जॉन सीना ये सभी स्टार्स रिंग में गजब की इंटेंसिटी लेकर आते हैं। जिस तरह से वो अपने आप को रिंग में रखते हैं उससे उनके साथ एक अलग ही औरा जुड़ा हुआ है। जिस तरह से द अंडरटेकर और द रॉक अपने किरदार को लेकर चलते हैं वो कमाल का है।
ये चीज़ उन स्टार्स के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इससे उनका किरदार बनता है और दर्शक उससे जुड़ते हैं। रोमन रेन्स के पास इस चीज़ की बेहद कमी है और उन्हें जल्द से जल्द इसमें सुधार करना होगा।
लेखक: रैसलिंग मास्टर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी