लम्बे चलने वाले फिउड
रोमन रेन्स अपने छोटे से ही करियर में कई बड़े मैचेस का हिस्सा बन चुके हैं। इसमें उनकी भिड़ंत द अंडरटेकर, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो जैसे कई बड़े स्टार्स से हो चुकी है। लेकिन सामने वाले को हराना और फिर उसके खिलाफ गर्मागर्मी वाले फिउड का हिस्सा बनना अलग बात है।
जब दुश्मनी की बात की जाती है तो स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स, द रॉक और स्टीव ऑस्टिन जैसे स्टार्स की मिसाल दी जाती है।इस तरह के फिउड से अच्छी स्टोरी तैयार होती है और रैसलर्स का किरदार मजबूत होता है। इसलिए आज भी दर्शक इन पुरानी दुष्मणियों को इंटरनेट पर देखते हैं।
जब बात रोमन रेन्स की आती है तो उनके नाम कोई लम्बी चली फिउड नहीं है। हालांकि कई पीपीवी पे उन्होंने कई शानदार मैचेस दिए हैं लेकिन उन सभी मैचेस और पीपीवी का समय सीमित था।