अपने आप को द शील्ड से ऊपर दिखाना होगा
WWE का कोई भी फेस किसी फैक्शन की मदद से कंपनी के टॉप पर नहीं पहुंचा। हालांकि कई स्टार्स फैक्शन का हिस्सा बने रहे लेकिन उन सभी स्टार्स ने अपने किरदार को बनाए रखा।
द शील्ड WWE इतिहास की सबसे दमदार फैक्शन रही है और दर्शकों के बीच उसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। शील्ड द्वारा मिले मौके का डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने भरपूर फायदा उठाया है।
रोमन रेन्स को दर्शकों के बीच अपनी खुद की पहचान बनाने की ज़रूरत है। अपने आप को महान रैसलर साबित करने के लिए उन्हें अपने आप को शील्ड से अलग रखकर साबित करना होगा। जो करना है रेन्स को सब अपने दम पर करना है।
Edited by Staff Editor