एक अच्छी सबमिशन मूव
रोमन रेन्स के रैसलिंग स्किल पर किसी को कोई शक नहीं है। उनके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूव्स हैं। चाहे बात उनकी स्पीयर की हो, सुपरमैन पंच, रनिंग एप्रन किक, समोअन ड्रॉप जैसे दमदार मूव्स हैं। लेकिन उनके पास सबमिशन मूव नहीं है और इस मूव की उन्हें काफी ज़रूरत है।
इससे उनका मैच तो अच्छा बनेगा ही साथ ही साथ स्टोरीलाइन के लिए कई नए विकल्प तैयार हो सकते हैं। इस मूव की मदद से रेन्स को रैसलिंग स्किल में भी बढ़ोतरी देखने मिलेगी।
कंपनी के दिग्गज द STF, एंकल लॉक, हैल्स गेट, शार्पशूटर, क्रिप्लेर क्रॉस फेस जैसे मूव्स इस्तेमाल कर चुके हैं। इन सभी मूव्स के साथ साथ कई ऐतिहासिक लम्हें जुड़े हैं। इससे सुपरस्टार्स की अलग पहचान बनी है और रोमन रेन्स को इसकी सख्त जरूरत है।
Edited by Staff Editor