इंटेंसिटी
आप बात चाहे ऑस्टिन की करें, ट्रिपल एच या फिर जॉन सीना ये सभी स्टार्स रिंग में गजब की इंटेंसिटी लेकर आते हैं। जिस तरह से वो अपने आप को रिंग में रखते हैं उससे उनके साथ एक अलग ही औरा जुड़ा हुआ है। जिस तरह से द अंडरटेकर और द रॉक अपने किरदार को लेकर चलते हैं वो कमाल का है।
ये चीज़ उन स्टार्स के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इससे उनका किरदार बनता है और दर्शक उससे जुड़ते हैं। रोमन रेन्स के पास इस चीज़ की बेहद कमी है और उन्हें जल्द से जल्द इसमें सुधार करना होगा।
लेखक: रैसलिंग मास्टर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor