7 चीजें जो Wrestlemania 33 से पहले जरुर होनी चाहिए

naka-1486563887-800

चायना को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा

chyn2-1486564130-800

चायना विमेंस डिवीज़न की एक कमाल की और प्रभावशाली रैसलर थी। लेकिन जोआन मारी लौरेर की विरासत पर ग्रहण लगने लगा, जब वे WWE को छोड़ कर चली गयी। लेकिन इससे प्रो रैस्लिंग की दुनिया में चायना की अहमियत कम नहीं हुई। उनकी अकस्मात मौत ये बताती है कि रैसलर्स को हमारे मनोरंजन के लिए कितना कुछ सहना पड़ता है। साल 1999 में रॉयल रम्बल में 30 वें रैसलर के रूप में एंट्री कर के चायना ने इतिहास रचा और रम्बल मुकाबले में पहली महिला इंट्रान्ट बनी। उसी साल जून में चायना ने किंग ऑफ़ रिंग के लिए भी क्वालीफाई किया। उसी साल समरस्लैम के पहले WWF चैंपियनशिप के लिए प्रबल दावेदार वाले मैच में उन्हें मैनकाइंड के हाथों हार मिली। नो मर्सी पर चायना ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कभी नहीं टूट सकता। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चायना ने जेफ जैरेट को हराया। यह कोई रहस्य नहीं कि चायना और ट्रिपल एच के बीच कुछ मनमुटाव था, लेकिन इस अब स्थिति में मतभेद को किनारे रखकर चायना कि विरासत को सम्मानित किया जाय, और मरणोपरांत उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाए, और उनके लिए यह सही जगह होगी।

App download animated image Get the free App now