ब्रे वायट जीते WWE चैंपियनशिप
Ad
जिस तरह से वायट फैमली में चीजें चल रही हैं उसे देखते हुए इस रविवार को ब्रे वायट WWE चैंपियनशिप जीतने के पहली बार सबसे करीब हैं। हमारे साथ कई फैंस भी महसूस कर रहे होंगे की यह समय कुछ अलग करने का हैं और ट्रिगर खींच दिया जाय, और बेल्ट को उस रैसलर की कमर में नज़र आएं, जो वाकई इसके हकदार हैं। वह कोई और नही ब्रे वायट हैं। रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच मुकाबला के लिए यह सबसे आसान तरीका हैं। हम अक्सर बदलाव के बारे में सुनते हैं और अब उसी बदलाव की जरुरत हैं। ब्रे वायट के बेल्ट जीतने के बाद आप को पता चलेगा कि आखिर बदलाव क्या हुआ, जो हम चाहते थे।
Edited by Staff Editor