WWE टीएलसी एक शानदार पे-पर-व्यू था। ये सच है कि ये साल का सबसे अच्छा पीपीवी नहीं था लेकिन इसमें हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आए थे। विमेंस टैग टीम मैच ने शो को मेन इवेंट किया और ये एक अच्छा फैसला था क्योंकि पे-पर-व्यू का अंत करने के लिए इससे अच्छा मुकाबला और कोई नहीं था।ये भी पढ़ें- WWE TLC रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 दिसंबर, 2019 ये इस साल का आखिरी पीपीवी था और अगले महीने रॉयल रंबल के बाद से रोड टू रेसलमेनिया शुरू हो जायेगा। आइये जानते हैं इस शो के जरिये WWE ने फैंस को क्या बताया। #7 रुसेव और बॉबी लैश्ले का भविष्यरुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच टीएलसी में मैच हुआ था। इस मैच के लिए WWE 2 महीने से भी ज्यादा समय से बिल्ड अप कर रही थी। किसी भी स्टोरीलाइन में WWE इतना ध्यान अक्सर नहीं देती है और इस वजह से इन दोनों रेसलर्स को फैंस की ओर से काफी अटेंशन भी मिला। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूजलेटर के अनुसार इस मैच में टेबल्स की शर्त इसलिए डाली गई थी ताकि लैश्ले को आसानी से जीत मिल सके। लेकिन जब मुकाबले के दौरान टेबल टूटी ही नहीं तो काफी अजीब लग रहा था।इस मैच के जरिये WWE ने ये साफ़ कर दिया है कि दोनों रेसलर्स की दुश्मनी अभी तक ख़त्म नहीं हुई है और ऐसा शायद तबतक नहीं होगा जबतक रुसेव, लैश्ले के खिलाफ जीत दर्ज ना कर लें।