#6 उनका ओरिजनल पैशन
Ad
रेसलिंग कभी भी रोमन रेंस की पहली प्राथमिकता नहीं थी। रेसलिंग फैमिली में पैदा होने के बावजूद रोमन की ज्यादा दिलचस्पी फुटबॉल में थी। वो फुटबॉल में ज्यादा कामयाबी हासिल करना चाहते थे। उनके उसके लिए पूरी जी जान लगा दी थी। उन्होंने जॉर्जिया टैक में अपनी छाप छोड़ी लेकिन उन्हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया थाय़ रोमन रेंस मिनीसोट्टा वाइकिंग्स में चले गए लेकिन करीब महीने बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। एडमोन्टन एस्कीमोस ने उन्हें साइन कर रिलीज कर दिया था। यहां से उनके फुटबॉल के सपने को करारा झटका लगा था। उसके बाद उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कह दिया और अपना पेट पालने के लिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग का सहारा लिया।
Edited by Staff Editor