#4 लगातार 3 हार
Ad
रोमन रेंस ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग के साथ की। बिना किसी एक्सपोज़र के वो WWE डेवलपमेंटल टैरिटरी में आ गए थे। रोमन रेंस ने रिची स्टीमबोट के खिलाफ अपना डैब्यू किया था और वो उस मैच में बुरी तरह से हार गए थे। FCW उन्हे पुश करने के मूड में जरा भी नहीं थी। अपने दूसरे मैच में रोमन रेंस आइडल स्टीवन्स उर्फ डैमियन सैंडो से हार गए थे। रोमन को तीसरे मैच में वेस ब्रिस्को से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने पहली जीत फाहद रैकमैन के खिलाफ हासिल की थी। वो FCW में नए थे, इसलिए उनको लगातार हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor