#3 रॉक, रोमन रेंस के कज़न नहीं हैं
Ad
लोग मानते हैं कि रोमन रेंस और रॉक कज़न हैं। लेकिन सच्चाई में इन दोनों सुपरस्टार्स का खून का कोई रिश्ता नहीं है। रॉक और रेंस के दादा जी का खून का रिश्ता था। इसी वजह से रोमन रेंस के परिवार और रॉक के परिवार का आपसी संबंध था। सगे कजन नहीं होने के बाद भी WWE लगातार इस आइडिया को आगे बढ़ा रही है। रॉक की मदद से रोमन को अच्छा दिखाने की कोशिश लगातार जारी है। लेकिन ये कन्सैप्ट पूरी तरह से फेल हुआ है। ऐसी और चीज जो कि WWE चाहती है कि दर्शक भूल जाएं और वो है कि रोज़ी रोमन रेंस के भाई है। ये दोनों किरदार आपस में मेल नहीं खाते। इन दोनों का एक साथ रिंग में आने के बारे मेंसोचा भी नहीं जा सकता।
Edited by Staff Editor