#2 रोमन शील्ड का हिस्सा नहीं बनने वाले थे
Ad
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि रोमन रेंस की कामयाबी में शील्ड का काफी बड़ा योगदान रहा है। स्टेबल का हिस्सा होने के समय उनको कामयाबी मिली, इसी की वजह से वो लाइमलाइट में आए। हालांकि रोमन रेंस शुरुआत में शील्ड का हिस्सा नहीं बनने वाले थे। स्टेबल का आइडिया सीएम पंक के दिमाग में आया था। वो सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज और क्रिस हीरो को 3 की टीम में चाहते थे। लेकिन ट्रिपल एच ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। हंटर हीरो की जगह रोमन रेंस को चाहते थे। अगर ट्रिपल एच की सिफारिश नहीं होती तो रोमन रेंस इस जगह नहीं पहुंच पाते। उनका पूरा करियर इसी सिफारिश की वजह से बना।
Edited by Staff Editor