#1 रॉयल रम्बल 2015 की जीत
Ad
2015 का रॉयल रम्बल मैच रोमन रेंस के लिए काफी बड़ा साबित हुआ। ये डैनियल ब्रायन की वापसी के लिए नहीं था। रोमन रेंस इस मैच को जीतने के फेवरेट थे। ब्रायन की मौजूदगी की वजह से फैन्स रोमन रेंस को फ्लाइंग गोट के लिए कॉरपोरेट रिप्लेसमेंट के तौर पर देखने लगे थे। रोमन रेंस ने रॉयल रम्बल जीता। लेकिन उसके बाद दर्शकों से जो रिएक्शन मिला, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी। फिलाडैल्फिया क्राउड से उन्हें बूज़ का सामना करना पड़ा था। द रॉक की मौजूदगी भी दर्शकों को ऐसा करने से नहीं रोक पाई थी। साल 2015 का रॉयल रम्बल को WWE दर्शकों के जेहन से मिटाना चाहती है। लेखक-रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor