वीडियो: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की ऐसी बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होगी

Ankit

WWE में हैवीवेट चैंपियन काफी खास हुआ करती थी। इस चैंपियनशिप को बड़े बड़े दिग्गजों ने जीता है। रिक फ्लेयर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, एज, गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, बतिस्ता, अंडरटेकर और द ग्रेट खली के साथ कई सुपरस्टार्स इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुके हैं। 15 साल पहले 2 सितंबर 2002 में रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशौफ ने रॉ के एपिसोड में एक बार फिर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को WWE में लॉन्च किया। उस दिन एरिक बिशौफ ने ट्रिपल एच को इस खिताब से नवाजा था। इससे पहले भी हैवीवेट चैंपियनशिप को WWE में लाया गया था तब रिक फ्लेयर ने इसे जीता था। जिस दिन ट्रिपल एच को इस खिताब को अवॉर्ड दिया जा रहा था तब रिक फ्लेयर ने एंट्री की थी। उस दौरान फ्लेयर ने साफ कहा था कि बिना मैच के ये बेल्ट द गेम को नहीं देनी चाहिए। फिर रॉ के उसी एपिसोड में फ्लेयर और ट्रिपल एच का मैच हुआ जिसको द गेम ने जीत लिया। आपको बाते दे कि उस वक्त ब्रॉक लैसनर अनडिस्प्यूटेड टाइटल को लेकर स्मैकडाउन में चले गए थे जिसके कारण रॉ में हैवीवेट चैंपियनशिप को लाया गाया। द गेम ने लगभग 616 तक कुल पांच बार इस खिताब को अपने पास रखा गया है। हालांकि सबसे ज्यादा टाइटल अपने पास रखने का रिकॉर्ड बतिस्ता के के नाम जिन्होंने 282 दिनों तक इसपर कब्जा जमाया था। बतिस्ता ने रैसलेमिया 21 में ट्रिपल एच को हराकर इस टाइटल को अपने नाम किया था। वहीं सुपरस्टार एज ने इस खिताब को अपने पास सबसे ज्यादा 7 बार रखा लेकिन चोट के कारण अपने अच्छे दौर में एज को WWE से अलविदा कहना पड़ा। जबकि गोल्डबर्ग एक ऐसे चैंपियन हैं जिन्होंने WCW और WWE में हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। गोल्डबर्ग ने साल 2003 की अन फॉर गिविन पीपीवी में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ा। गोल्डबर्ग को द गेम ने लो ब्लो और स्लेज हैमर से भी अटैक किया लेकिन गोल्डबर्ग ने फिर भी मैच को जीत चैंपियनशिप को अपने नाम किया। WWE हैवीवेट का डिजाइन हमेशा बदला रहता है लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि हैवीवेट चैंपियनशिप एक ऐतिहासिक बेल्ट थी। ऐसी ही सात बातें इस वीडियो में आप जान सकते हैं।

youtube-cover