2007 में जब WWE की वैलनेस पॉलिसी लागू हुई, तब कई रैसलर्स का कद छोटा हो गया। लेकिन 2007 के समर में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड ने एक बड़ा पर्दाफाश करते हुए ये बताया कि WWE के 14 रैसलर्स ऑनलाइन एक बड़े फार्मेसी स्टोर से प्रदर्शन सुधारने वाली दवाइयाँ लेते हैं। ये रही उन स्टार्स की पूरी सूची: चार्ली हास: अनस्तरोज़ोले, सोमतरोज़ोले, सोमेट्रोपिन, स्टेनोज़ोलो, नंदरोलोने और क्रोनिक गोनाडोट्रोपिन। चावो ग्युरेरो: अनस्तरोज़ोले, सोमेट्रोपिन और नंदरोलोने। एज: गोनाडोट्रोपिन, सोमेट्रोपिन और स्टेनोज़ोलो। फुनाकि: सोमेट्रोपिन। जॉन मॉरिसन: सोमेट्रोपिन, अनस्तरोज़ोले, टेस्टोस्टेरोन और क्रोनिक गोनाडोट्रोपिन। केन कैनेडी: सोमेट्रोपिन, अनस्तरोज़ोले और टेस्टोस्टेरोन। रैंडी ऑर्टन: सोमेट्रोपिन, नंदरोलोने और स्टेनोज़ोलो। शेन हेल्म्स: टेस्टोस्टेरोन, गोनाडोट्रोपिन और नंदरोलोने। सिल्वें ग्रेनिएर: सोमेट्रोपिन, नंदरोलोने और स्टेनोज़ोलो। उमागा: सोमेट्रोपिन। विल्लम रिगल: स्टेनोज़ोलो, सोमेट्रोपिन, गोनाडोट्रोपिन और अनस्तरोज़ोले। बुकर टी, स्निट्स्की और क्रिस मास्टर्स पर भी आरोप थे लेकिन उनके आरोप सबके सामने नहीं आएं।