रोमन रेन्स पहले स्टार नहीं है जिनपर प्रतिबंध लगा है और न ही वे आखिरी स्टार हैं। इसके पहले कई ऐसे स्टार्स हैं जो वैलनेस पॉलिसी भंग करते हुए पाये गए हैं और उनपर प्रतिबन्ध लग चुका है। इसमें रैंडी ऑर्टन, बुकर टी, एज, रे मिस्टेरियो, जेफ हार्डी और कर्ट एंगल जैसे स्टार्स शामिल है। जब लोअर और मिडकार्ड स्टार्स इसे भंग करते हुए पाएं जाते हैं तो उन्हें दंड के रूप में निलंबित कर के अपनी छवि साफ़ दिखा सकते हैं। लेकिन अगर कोई टॉप स्टार पकड़ा गया तो WWE की स्तिथि ख़राब हो जाती है।
Edited by Staff Editor