कई लोगों के लिए WWE का हिस्सा बनना किसी सपने से कम नहीं होता है और किसी भी रेसलर को WWE सुपरस्टार बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। भले ही, WWE एक रेसलिंग कंपनी हो लेकिन कई बार WWE में ऐसा देखा गया है जहां सुपरस्टार्स असली में भावुक हो गए थे। रोमन रेंस ने जब ल्यूकीमिया का ऐलान किया था तब भी WWE सुपरस्टार्स की आंखे नम थी लेकिन उससे ज्यादा काफी बार रेसलर्स रो पड़े हैं।
ये भी पढ़ें: 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो जल्द ही रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स फूट-फूटकर रोए थे।
7.WWE के दिग्गज सुपरस्टार शॉन माइकल्स की रिटायरमेंट सेरेमनी
शॉन माइकल्स WWE में अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहे हैं और आपको बता दें, वह WWE से दो मौकों पर रिटायर ले चुके हैं। उन्होंने पहला रिटायरमेंट साल 1998 में बैक इंजरी के कारण लिया था जबकि दूसरी बात रिटायरमेंट उन्होंने साल 2010 में लिया।
रेसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर से मैच हारने के बाद शॉन माइकल्स ने मैच के शर्त के अनुसार WWE से रिटायरमेंट ले लिया। आपको बता दें, रेसलमेनिया के बाद हुये रॉ में शॉन ने एक भावुक स्पीच दी और इस दौरान उन्होंने ट्रिपल एच, विंस मैकमैहन और अपने पुराने दुश्मन ब्रेट हार्ट सहित अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया।
6.WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का ल्यूकीमिया का घोषणा करना
समरस्लैम 2018 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के कुछ महीनों बाद ही रोमन रेंस ने खुद को ल्यूकीमिया होने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। रोमन ने ल्यूकीमिया होने की घोषणा करते हुए काफी इमोशनल स्पीच दिया था और इस स्पीच के बाद रोमन के आंखों में आंसू आ गए थे।
स्पीच खत्म होने के बाद रोमन का रैम्प पर जाकर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज को गले लगाना भी काफी भावुक पल था और इस दौरान सैथ और एम्ब्रोज भी काफी भावुक हो गए थे।
5.पेज का WWE रिटायरमेंट स्पीच
पेज एक ऐसी WWE सुपरस्टार है जिन्हें नैक इंजरी के कारण WWE से संन्यास लेने के लिए उस वक्त मजबूर होना पड़ा जब वह अपने करियर के शिखर पर थी। आपको बता दें, अपने रिटायरमेंट स्पीच के दौरान पेज ने अपने साथी विमेंस सुपरस्टार्स को धन्यवाद दिया और साथ ही, विमेंस डिवीजन को बिल्ड करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
आपको बता दें, इस सैगमेंट के दौरान जब फैंस ने 'दिस इज योर हाउस' और 'थैंक यू पेज' के नारे लगाए तो पेज की आंखों में आंसू आ गए थे।
4.एडी गुरेरो और क्रिस बैन्वो WWE Wrestlemania 20 में भावुक हो गए थे
रेसलमेनिया 20 में WWE में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला था जहां कंपनी ने छोटे कद के सुपरस्टार्स को लाइमलाइट लाने का मौका दिया था। आपको बता दें, एडी गुरेरो इस पीपीवी में अपना WWE टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे, साथ ही, क्रिस बैन्वो भी ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
आपको बता दें, क्रिस और एडी गुरेरो बैकस्टेज काफी अच्छे दोस्त थे और मेन इवेंट में क्रिस की जीत के बाद ही ये दोनों काफी भावुक हो गए थे। यही नहीं, अपने दो पसंदीदा सुपरस्टार्स के आंखों में आंसू देखकर दुनिया भर के फैंस भी काफी भावुक हो गए थे।
3.WWE सुपरस्टार एडी गुरेरो की मौत
रेसलमेनिया 20 में आइकॉनिक मोमेंट के एक साल बाद WWE सुपरस्टार एडी गुरेरो की साल 2005 में मौत हो गई है। एडी गुरेरो की 38 साल की उम्र में मौत प्रो रेसलिंग की दुनिया में शोक की लहर फैल गई थी। यही नहीं, उनकी मृत्यु के बाद हुआ रॉ का शो काफी इमोशनल था और इस शो के दौरान एडी गुरेरो को ट्रिब्यूट देते वक्त WWE सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू थे।
2.WWE विमेंस सुपरस्टार बैकी लिंच की प्रेगेंसी
बैकी लिंच ने कुछ समय पहले रॉ में अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था और इस घोषणा के बाद उन्होंने अपना रॉ विमेंस टाइटल मनी इन द बैंक विनर असुका को सौंप दिया था। आपको बता दें, बैकी की घोषणा से पहले असुका को उनके प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं पता था और बैकी की घोषणा के बाद बैकी, असुका के बीच हुआ इमोशनल मोमेंट असली था।
1.WWE Wrestlemania 24 में शॉन माइकल्स vs रिक फ्लेयर का मैच
रेसलमेनिया 24 में प्रो रेसलिंग इतिहास के के दो आइकॉनिक सुपरस्टार्स रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स की टक्कर देखने को मिली थी और मैच के शर्त के अनुसार, मैच हारने के कारण रिक फ्लेयर को रिटायर होना पड़ा था। इन दोनों ही लैजेंड सुपरस्टार्स के लिए यह काफी इमोशनल मोमेंट था और मैच के बाद शॉन, रिक को गले लगाने के बाद वहां से चले गए।
यही नहीं, मैच के बाद फैंस द्वारा चीयर करने के कारण रिक फ्लेयर भी भावुक हो गए थे और उस वक्त वह रिंग में फूट-फूटकर रोने लगे थे।