हर कोई थोड़े-बहुत दुश्मन तो बनाते ही है और अगर बात रैसलर की हो तो ये संख्या बढ़ जाती है। दूसरों की बदौलत कोई कामयाब होता है, कोई किसी से साथ गलत तरह का व्यवहार करता है तो कुछ अपने अहंकार के कारण दुश्मन बनाते हैं। इससे कईयों के बीच कहा-सुनी भी हो जाती है और इससे दुश्मनी होना लाजमी है। लेकिन रैसलर्स के बीच कहा-सुनी तभी होती है जब उनका मूड ठीक न हो। वैसे सोशल मीडिया के कारण आजकल ये घटनाएं किसी से छुपी नहीं है। ये रही ऐसी 7 घटनाएं जब बिना स्क्रिप्ट के रैसलर्स के बीच बयानबाज़ी हुई: ऑनरेबल मेंशन: ब्रॉक लैसनर
बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर जानबूझ कर दर्शकों को ग़ुस्सा दिला देते हैं। आपको लग रहा होगा कि उनके जैसे आदमी को दर्शकों के बीच रहना पसंद होगा। हाल ही के एक इंटरव्यू में ब्रॉक ने बताया कि उन्हें दर्शकों के बीच घिरे रहना पसंद नहीं है। यहाँ तक कि स्टोन कोल्ड ने भी उनसे ये सवाल किया और इसपर ब्रॉक ने जवाब दिया, "मैं ऐसा ही हूँ।" हम समझ सकते हैं कि वें यहाँ पर बस अच्छे से बात से बचने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि कई बार आस पास के दर्शकों का रवैया अच्छा नहीं होता। जॉन सीना के बारे में चावो ग्युरेरो जूनियर का बयान फॉक्स न्यूज़ लैटिनो को दिए एक इंटरव्यू में एड़ी ग्युरेरो के भतीजे जॉन सीना के बारे में कहा, "वो रैस्लिंग नहीं कर सकते मतलब नहीं कर सकते। आपको पता है उन्हें अच्छा कौन दिखाने की कोशिश कौन कर रहा है।" यहाँ पर साफ़ तौर पर ये देखा जा सकता है कि ग्युरेरो परिवार के ओस सदस्य को जीना का खिताबी दौड़ रास नहीं आया। रोमन रेन्स के बारे में जॉनी मुंडो की राय जॉनी मुंडो लूचा अंडरग्राउंड में रैस्लिंग करते हैं। WWE के दर्शक जॉनी मुंडो जॉन मॉरिसन के नाम से जानते होंगे जो, मलीना और जो मरकरी के साथ MNM के सदस्य के रूप में दिखाई देते थे। वें एक अच्छे रिंग वर्कर हैं और उनका मुकबला देखने लायक होता है। जब उनसे पूछा गया की क्या वें तीन बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और चार बार के टैग टीम चैंपियन रोमन रेन्स से मुकाबला करना चाहेंगे, तो मुंडो ने कहा कि वें मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला करेंगे और अगले दस सालों में शायद रेन्स रैस्लिंग सीख जाएं। विंस मैकमैहन के बारे में डेव बतिस्ता की राय
जब विंस मैकमैहन ने टाइटस ओ'नील पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगाया तब टाइटस ओ'नील के अच्छे दोस्त डेव बतिस्ता ने उनका समर्थन किया। उन्होंने TMZ से कहा कि ओ'नील मज़ाक कर रहे थे और इस बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वो एक मज़ाकिया इंसान है, यहाँ पर गलती बस ये हुई की मज़ाक का समय सही नहीं था। लेकिन इसके लिए उनपर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए था। बतिस्ता ने यहाँ तक कहा की इससे टाइटस ओ'नील का मोमेंटम टूटा और उन्हें रैसलमेनिया में मौका भी नहीं मिलेगा। ब्रेट हार्ट के बारे में रिक फ्लेयर के विचार ब्रेट हार्ट और रिक फ्लेयर की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है। रिक फ्लेयर भले ही अपने दौर के एक बड़े रैसलर रहे हो, लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं जो उन्हें पसंद करते हैं। फोर हॉर्समेन के पूर्व सदस्य ने द ग्रेटेस्ट देर वास्, द ग्रेटेस्ट देर इस और द ग्रेटेस्ट देर विल बी के बारे में बात करते हुए कहा: "मुझे ब्रेट के लिए बुरा लगता है। वो अपने ख्यालों में ही लेजेंड हैं। उनकी इतनी हिम्मत की वो मेरी तुलना खुद से करें। मुझे अपने एक हाथ में रखिये और ब्रेट को दूसरी हाथ में....कौन है ब्रेट?" दोनों के बीच का विवाद अब शांत है, लेकिन आप इसके बारे में और अधिक यहाँ पढ़ सकते हैं, यहाँ पर ब्रेट ने भी उन्हें जवाब दिया। शॉन माइकल्स के बारे में ब्रेट हार्ट के विचार
शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट ने मिलकर कई शानदार मैचेस दिए हैं। लेकिन मोंट्रियल स्क्रूजॉब में जहाँ पर माइकल्स ने ब्रेट हार्ट को शार्पशूटर दिया और हार्ट के टैप आउट करने के पहले ही अर्ल हरबनेर ने विंस के इशारे पर बैल बजवा दी। इससे रिश्तों में खटास आ गयी और स्क्रीन से इस फिउड को हटाना पड़ा। ज़ाहिर सी बात है, ब्रेट विंस और शॉन से नाराज़ हुए होंगे। इसलिए जब मिस्टर रैसलमेनिया के बारे में हिटमैन से उनकी राय मांगी गयी, तब उन्होंने कहा, "शॉन दोहरी छवि के #*#*#* हैं और यहाँ पर मैं अच्छा बोल रहा हूँ।" ट्रिपल एच पर द न्यू ऐज आउटलॉज़ चौंका गए? द न्यू ऐज आउटलॉज़ DX का अहम हिस्सा थी और वें ट्रिपल एच के साथ रॉ के 1000 वें एपिसोड में भी दिखाई दी थी। दोनों ने एक इंटरव्यू में सेलिब्रल असैसिन के बारे में बहुत बुरा भला कहा। बिल्ली गन ने यहाँ तक कहा कि वे ट्रिपल एच को पीटना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इससे उनके करियर को खतरा होगा और उन्हें अपने बच्चों की देख रेख भी करनी है। हालांकि अगर उन्हें मौका मिला, तो वें ऐसा ज़रूर करेंगे। उन्होंने कहा की वें प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी दूसरें रैसलर्स के कारण मिली और वें उन रैसलर्स को अहमियत नहीं देते। दोनों ने ट्रिपल एच की मूछों का भी मज़ाक बनाया। रोड डॉग को ड्रग्स की लत है और वें इसके लिए ट्रिपल एच को जिम्मेदार समझते हैं। रॉक बॉटम पर डेनियल ब्रायन एक इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने कहा कि उन्हें रॉक बॉटम से नफरत है, ये अजीब और बेहूदा है। ये रॉक पर निजी हमला न हो, लेकिन उनकी फिनिशिंग मूव को "अजीब और बेहूदा", रॉक पर हमले से कम नहीं। लेखक: वैभव शर्मा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी