बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर जानबूझ कर दर्शकों को ग़ुस्सा दिला देते हैं। आपको लग रहा होगा कि उनके जैसे आदमी को दर्शकों के बीच रहना पसंद होगा। हाल ही के एक इंटरव्यू में ब्रॉक ने बताया कि उन्हें दर्शकों के बीच घिरे रहना पसंद नहीं है। यहाँ तक कि स्टोन कोल्ड ने भी उनसे ये सवाल किया और इसपर ब्रॉक ने जवाब दिया, "मैं ऐसा ही हूँ।" हम समझ सकते हैं कि वें यहाँ पर बस अच्छे से बात से बचने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि कई बार आस पास के दर्शकों का रवैया अच्छा नहीं होता।
Edited by Staff Editor