जॉनी मुंडो लूचा अंडरग्राउंड में रैस्लिंग करते हैं। WWE के दर्शक जॉनी मुंडो जॉन मॉरिसन के नाम से जानते होंगे जो, मलीना और जो मरकरी के साथ MNM के सदस्य के रूप में दिखाई देते थे। वें एक अच्छे रिंग वर्कर हैं और उनका मुकबला देखने लायक होता है। जब उनसे पूछा गया की क्या वें तीन बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और चार बार के टैग टीम चैंपियन रोमन रेन्स से मुकाबला करना चाहेंगे, तो मुंडो ने कहा कि वें मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला करेंगे और अगले दस सालों में शायद रेन्स रैस्लिंग सीख जाएं।
Edited by Staff Editor