जब विंस मैकमैहन ने टाइटस ओ'नील पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगाया तब टाइटस ओ'नील के अच्छे दोस्त डेव बतिस्ता ने उनका समर्थन किया। उन्होंने TMZ से कहा कि ओ'नील मज़ाक कर रहे थे और इस बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वो एक मज़ाकिया इंसान है, यहाँ पर गलती बस ये हुई की मज़ाक का समय सही नहीं था। लेकिन इसके लिए उनपर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए था। बतिस्ता ने यहाँ तक कहा की इससे टाइटस ओ'नील का मोमेंटम टूटा और उन्हें रैसलमेनिया में मौका भी नहीं मिलेगा।
Edited by Staff Editor