शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट ने मिलकर कई शानदार मैचेस दिए हैं। लेकिन मोंट्रियल स्क्रूजॉब में जहाँ पर माइकल्स ने ब्रेट हार्ट को शार्पशूटर दिया और हार्ट के टैप आउट करने के पहले ही अर्ल हरबनेर ने विंस के इशारे पर बैल बजवा दी। इससे रिश्तों में खटास आ गयी और स्क्रीन से इस फिउड को हटाना पड़ा। ज़ाहिर सी बात है, ब्रेट विंस और शॉन से नाराज़ हुए होंगे। इसलिए जब मिस्टर रैसलमेनिया के बारे में हिटमैन से उनकी राय मांगी गयी, तब उन्होंने कहा, "शॉन दोहरी छवि के #*#*#* हैं और यहाँ पर मैं अच्छा बोल रहा हूँ।"
Edited by Staff Editor