#6 हल्क होगन
ये नाम कई लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है क्योंकि 80 और 90 के दशक में लगभग हर बड़े सुपरस्टार ने कभी ना कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती लेकिन इस सूची में हल्क होगन का नाम शामिल नहीं हो पाया।
रेसलमेनिया VI में हल्क होगन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वॉरियर हैडिंग के सामने लड़े थे लेकिन फिर भी उनके हाथ चैंपियनशिप नहीं लग पायी। होगन के करियर में सब कुछ था लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की गैरमौजूदगी आज भी उन्हें परेशान करती होगी।
#5 बतिस्ता
2005 में जब बतिस्ता ने रूथलेस एरा के दौरान सालो रेसलिंग की तो वो उस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए थे। 2005 से 2010 तक बतिस्ता ने 5 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए (हर साल एक)।
लेकिन उनके इस शानदार करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कभी नहीं जुड़ पाई। समरस्लैम 2004 में बतिस्ता इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रिंग में लड़े ज़रूर थे लेकिन दुर्भाग्यवश जीत नहीं हासिल कर पाए।