#4 शेमस
शेमस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी भी परिचय के मौहताज नहीं। जॉन सीना जैसे रेसलर को हराकर शेमस पहले आइरिश बने जिसने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन इतना बड़ा दिग्गज अपने करियर में कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाया।
हालांकि शेमस ने अपने करियर में काफी समय मिड कार्ड सैगमेंट में गुज़ारा लेकिन ये चैंपियनशिप उनके नाम ना हो सकी। अब जब शेमस चोटों से परेशान हैं, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि क्या वो कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत कर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन पाएंगे या नहीं।
#3 ब्रॉक लैसनर
2002 में WWF डेब्यू के बाद काफी कम समय में ही ब्रॉक लैसनर बड़े सुपरस्टार बन गए थे। समरस्लैम 2002 में द रॉक को हराकर WWE चैंपियन बनने वाले लैसनर उस समय ऐसा करने वाले सबसे युवा रेसलर थे।
कई टाइटल जीत चुके 'द बीस्ट' के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ना देखकर ज़्यादा हैरानी नहीं होती क्योंकि लैसनर अपने करियर में ज़्यादा समय मिड कार्ड में रहे नहीं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भी यही लगता है कि लैसनर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बिना ही अपना करियर समाप्त करना पड़ेगा।