#2 कार्मेला को चित करके स्नूका ने हासिल किया टाइटल
WWE Hell in a Cell 2019 में ट्रुथ और कार्मेला अन्य सुपरस्टार्स से बचने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान कार्मेला की टक्कर टमिना स्नूका ने हो गई। स्नूका ने बिना देर किए कार्मेला को पिन किया और टाइटल जीत लिया। इसके बाद वह अन्य लोगों से बचने के लिए भागने लगीं। थोड़ी देर बाद कार्मेला और ट्रुथ ने मिलकर स्नूका को काबू में कर लिया और अपनी चैंपियनशिप वापस हासिल कर ली। एक दशक से कंपनी में एक्टिव स्नूका के लिए यह करियर का पहला चैंपियनशिप था।
#1 पहली फीमेल अफ्रीकन अमेरिकन 24/7 चैंपियन बनी थी एलिसा फॉक्स
एलिसिया फॉक्स ने इस साल के Royal Rumble में हिस्सा लेने के लिए वापसी थी और उनके साथ ट्रुथ आए थे। हर बार की तरह इस बार भी ट्रुथ के पीछे तमाम सुपरस्टार्स पड़े थे। फॉक्स ने ट्रुथ की उनसे बचने में मदद की और फिर मौका देखकर उन्हें ही पिन करके टाइटल हासिल कर लिया।
थोड़ी देर बाद उन्हें मैंडी रोज ने Royal Rumble से एलिमिनेट कर दिया। एलिमिनेट होने के बाद ट्रुथ ने उन्हें पिन करके अपना खिताब वापस हासिल कर लिया था।