7 सबसे बेकार WWE मनी इन द बैंक विजेता

मनी इन डी बैंक का एक और संस्करण आने वाला है। पिछले कुछ सालों में इस इवेंट में WWE कैलंडर में अपनी अलग जगह बनाई हुई है और इस बार वापस इससे बहुत उम्मीदें हैं। WWE ने पहले ही इसमें कई रोचक नाम जोड़े हैं और अब ब्रैंड के विभाजन से ये और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। MITB का इतिहास बड़ा है और इसके अच्छे और बुरे परिणाम भी हमने देखे हैं। अब जब हमे एल और MITB विजेता मिलनेवाला है तो हम क्यों न इसके कुछ ख़राब विजेताओं पर एक नज़र डाले। # अल्बर्टो डेल रियो 00073ec351f7151a-600x400-1464891216-800 मेक्सिको के इस स्टार ने WWE के शुरुआती दिनों में बहुत अच्छा काम किया। 2010 में उनकी MITB जीत उनकी एक बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने ब्रीफ़केस जीतने के लिए द मिज, कोफी किंग्स्टन, एलेक्स रिले, इवान बॉर्न, जैक स्वैगर, आर ट्रूथ और रे मिस्टेरियो को हराया। इसमें डेल रियो ही प्रबल दावेदार थे और उनकी जीत से कोई भी चौंका नहीं। डेल रियो ने पहला कैश इन सीएम पंक के खिलाफ करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। लेकिन केविन नैश के दखल देने के कारण वें कैश इन करने में सफल हुए। लेकिन ये ख़िताब ज्यादा समय तक डेल रियो के पास नही रहा और अगले पे-पर-व्यू में उन्होंने इसे जॉन सीना को गंवा दिया। # डेनियल ब्रायन e858e9f08a6c5290-600x400-1464891251-800 MITB में जीत केबाद डैनियल ब्रायन की काफी खराब बुकिंग की गई। उन्होंने ब्रीफ़केस कोड़ी रोड्स, सिन कारा, केन, वेड बैरेट, शेमस, जस्टिन गेब्रियल और हीथ स्लेटर के साथ एक अच्छे मुकाबले के बाद जीती। बाद में बिग शो पर उन्होंने बढ़िया कैश इन भी शामिल है। ब्रायन के करियर की सही शुरुआत यहीं से हुई। लेकिन मैच जीतने के बाद उन्हें चमक से दूर रखा गया। उन्हें पे-पर-व्यू में मौका नहीं दिया गया और योजना ये थी कि वे रैसलमेनिया में कैश इन करेंगे, लेकिन ये कारगर नहीं हुई। मैच जीतने के बाद ब्रायन की मोमेंटम को खत्म करना सही विचार नहीं था। # जैक स्वैगर e5cca45c8bbdfcfc-600x400-1464891277-800 जैक स्वैगर ने जिस तरह से MITB जीता वो कमाल का था। उन्होंने इसे जीतने के लिए शेल्टन बेंजामिन, केन, मैट हार्डी, कोफी किंग्स्टन जैसे कुल 9 रैसलर्स को हराया। इस मैच के और भी कई प्रबल दावेदार थे लेकिन WWE ने स्वैगर पर निवेश किया। स्वैगर ने समय न गंवाते हुए इसे रैसलमेनिया के तुरंत बाद कैश इन कर लिया। उन्होंने भले ही चैंपियनशिप जीत ली लेकिन उनका मोमेंटम ज्यादा देर नहीं टिका और न ही इससे उनके करियर को कुछ ज्यादा फायदा हुआ। # शेमस 2pdak5qf-600x400-1464891298-800 शेमस के मजबूत MITB विजेता थे। उनका कैश इन भी अच्छा था, लेकिन MITB की जीत और उसके कैश इन के बीच के समय को वो भूलना चाहेंगे। उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड किया जहाँ से उनका मोमेंटम खत्म हो गया और दर्शक ये भूल ही गए कि शेमस के पास ब्रीफ़केस है। उन्होंने इसे रोमन रेन्स पर कैश इन कर के ख़िताब जीत लिया लेकिन उनकी जीत केवल थोड़े समय के लिए थी और सभी को मालूम था कि इसे केवल दर्शकों की रेन्स के प्रति नफरत कम करने के लिए किया गया है। # मिस्टर कैनेडी tw1bqikz-600x400-1464891324-800 दर्शकों के पास मिस्टर कैनेडी के प्रति कुछ अच्छी यादें जुडी होंगी। उनमें भरपूर काबिलियत थी और कंपनी में ऊँचा स्थान हासिल करनेवाले थे। लेकिन बैकस्टेज पॉलीटिक्स और अपने रवैये के कारण उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने रैसलमेनिया 23 में बुकर टी, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, एज, जेफ और मैट हार्डी, और फिनले के खिलाफ MITB ब्रीफ़केस जीता था और WWE ने उन्हें चैंपियन बनाने की योजना बना ली थी। लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें ब्रीफ़केस एज को सौंपनी पड़ी जिन्होंने इसे अंडरटेकर के खिलाफ इस्तेमाल किया। # डेमियन सांडौ 94cc397260d5e3bc-600x400-1464891350-800 डेमियन सांडौ एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें WWE ने अभी अभी रिलीज़ किया और उन्हें इसलिए जाना जाएगा कि WWE ने एक अच्छी प्रतिभा को पहचाने में गलती कर दी। ऐसे ही एक उदहारण है 2013 का। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़, जैक स्वैगर, कोड़ी रोड्स, फैन्डैंगो, सिजेरो और वेड बैरेट को हरा कर इसे जीता। इस जीत के बाद सांडौ लगातार हारने लगे और फिर उनका ब्रीफ़केस मेक्सिको की खाड़ी में पहुँच गया। हालांकि वें बाद में वाटरप्रूफ ब्रीफ़केस लेकर आएं लेकिन कैश इन कर जॉन सीना को हराने में असफल रहे। # जॉन सीना orzwlcig-600x400-1464891574-800 MITB ब्रीफ़केस की पूरी योजना होती है, चौंकाने के लिए। यहाँ पर चैंपियन को ब्रीफ़केस देकर चौंकानेवाला काम तो कर ही दिया गया। 2012 में जब सीना ने इसे जीता तो सभी को लगा की आम MITB जैसा ही होगा। लेकिन सीना की कुछ और योजनाएं थी। उन्होंने कैश इन की घोषणा पहले ही कर दी। उन्होंने घोषणा करी कि वो रॉ के 1000 वें एपिसोड पर सीएम पंक को चुनौती देंगे। इस तरह वें MITB कैश इन करके हारने वाले पहले रैसलर बने। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications