मनी इन डी बैंक का एक और संस्करण आने वाला है। पिछले कुछ सालों में इस इवेंट में WWE कैलंडर में अपनी अलग जगह बनाई हुई है और इस बार वापस इससे बहुत उम्मीदें हैं। WWE ने पहले ही इसमें कई रोचक नाम जोड़े हैं और अब ब्रैंड के विभाजन से ये और ज्यादा दिलचस्प हो गया है।
MITB का इतिहास बड़ा है और इसके अच्छे और बुरे परिणाम भी हमने देखे हैं। अब जब हमे एल और MITB विजेता मिलनेवाला है तो हम क्यों न इसके कुछ ख़राब विजेताओं पर एक नज़र डाले।
Published 04 Jun 2016, 16:26 IST