Ad
मेक्सिको के इस स्टार ने WWE के शुरुआती दिनों में बहुत अच्छा काम किया। 2010 में उनकी MITB जीत उनकी एक बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने ब्रीफ़केस जीतने के लिए द मिज, कोफी किंग्स्टन, एलेक्स रिले, इवान बॉर्न, जैक स्वैगर, आर ट्रूथ और रे मिस्टेरियो को हराया। इसमें डेल रियो ही प्रबल दावेदार थे और उनकी जीत से कोई भी चौंका नहीं। डेल रियो ने पहला कैश इन सीएम पंक के खिलाफ करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। लेकिन केविन नैश के दखल देने के कारण वें कैश इन करने में सफल हुए। लेकिन ये ख़िताब ज्यादा समय तक डेल रियो के पास नही रहा और अगले पे-पर-व्यू में उन्होंने इसे जॉन सीना को गंवा दिया।
Edited by Staff Editor