Ad
जैक स्वैगर ने जिस तरह से MITB जीता वो कमाल का था। उन्होंने इसे जीतने के लिए शेल्टन बेंजामिन, केन, मैट हार्डी, कोफी किंग्स्टन जैसे कुल 9 रैसलर्स को हराया। इस मैच के और भी कई प्रबल दावेदार थे लेकिन WWE ने स्वैगर पर निवेश किया। स्वैगर ने समय न गंवाते हुए इसे रैसलमेनिया के तुरंत बाद कैश इन कर लिया। उन्होंने भले ही चैंपियनशिप जीत ली लेकिन उनका मोमेंटम ज्यादा देर नहीं टिका और न ही इससे उनके करियर को कुछ ज्यादा फायदा हुआ।
Edited by Staff Editor