Ad
डेमियन सांडौ एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें WWE ने अभी अभी रिलीज़ किया और उन्हें इसलिए जाना जाएगा कि WWE ने एक अच्छी प्रतिभा को पहचाने में गलती कर दी। ऐसे ही एक उदहारण है 2013 का। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़, जैक स्वैगर, कोड़ी रोड्स, फैन्डैंगो, सिजेरो और वेड बैरेट को हरा कर इसे जीता। इस जीत के बाद सांडौ लगातार हारने लगे और फिर उनका ब्रीफ़केस मेक्सिको की खाड़ी में पहुँच गया। हालांकि वें बाद में वाटरप्रूफ ब्रीफ़केस लेकर आएं लेकिन कैश इन कर जॉन सीना को हराने में असफल रहे।
Edited by Staff Editor