Ad
MITB ब्रीफ़केस की पूरी योजना होती है, चौंकाने के लिए। यहाँ पर चैंपियन को ब्रीफ़केस देकर चौंकानेवाला काम तो कर ही दिया गया। 2012 में जब सीना ने इसे जीता तो सभी को लगा की आम MITB जैसा ही होगा। लेकिन सीना की कुछ और योजनाएं थी। उन्होंने कैश इन की घोषणा पहले ही कर दी। उन्होंने घोषणा करी कि वो रॉ के 1000 वें एपिसोड पर सीएम पंक को चुनौती देंगे। इस तरह वें MITB कैश इन करके हारने वाले पहले रैसलर बने। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor