#5 मार्टी स्क्रल
मार्टी ने इंडिपेंडेंट सिन पर काफी नाम कमाया है। वह ROH और NJPW में बढ़िया काम कर प्रसिद्धि पा चुके हैं। कैनी ओमेगा के साथ ही मार्टी को भी कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था।
स्क्रल ने अपने करियर के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया। इसके अलावा वह AEW के ऑफर से भी खुश नहीं थे। मार्टी अभी भी इंडिपेंडेंट रेसलिंग में बढ़िया काम कर रहे हैं।
#4 कोटा इबुशी
कोटा इबुशी ने भी जैक सेबर जूनियर की तरह क्रूजर्वेट क्लासिक में कदम रखा था और वह टूर्नामेंट जीतने के सबसे बड़े दावेदार थे। इस दौरान उन्होंने WWE के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया।
इस वजह से वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। बाद में उन्होंने NJPW के साथ काम किया और बताया कि वह जापान में ही अपने काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ क्योंकि वह हाल ही में रेसलिंग जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट G1 क्लाइमेक्स को जीतने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को द फीन्ड पर जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनकी वजह से द फीन्ड की जीत होनी चाहिए
Published 23 Feb 2020, 16:10 IST