6 रैसलर जिन्होंने एक्टिंग को भी अपना करियर बनाया

प्रोफेशनल रैसलिंग को एक तरह का एक्ट ही माना जाता है। परफॉर्मर्स रिंग के अंदर अपनी कला दिखाकर एरिना में बैठे फैंस और टीवी पर देख रहे दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। कुछ रैसलर्स अपने टैलेंट को लेकर बड़े पर्दे तक लेकर गए। रैसलरों ने कई बड़ी फिल्मों समेत छोटी फिल्मों में भी काम किए। रैसलर्स ने साबित किया कि वो रिंग के अलावा कैमरे के सामने भी काफी अच्छे हैं। कुछ बड़े स्टार्स पर एक नजर, जिन्होंने एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए। # रोडी पाइपर act 1 रोडी पाइपर माइक के साथ साथ रिंग में भी काफी शानदार थे। रोडी पाइपर ने कई बडी़ और छोटी फिल्मों में एक्टिंग की। उन्होंने 1988 की क्लासिक मूवी दे लिव में अभिनय किया था। ये फिल्म में व्यंगात्मक हॉरर फिल्म थी, जिसे जॉन कारपेंटर ने डायरेक्ट किया था। रोडी पाइपर ने WWE में हमेशा अप्रत्याशित रोल किए। लेकिन फैंस को फिल्मों में उनकी अलग साइड देखने को मिली। # हल्क होगन act 2 हल्क होगन ने रॉकी 3 में थंडरलिप्स का रोल निभाया। इस फिल्म में वो रॉक बालबाओ के साथ एक रैसलर की भूमिका में थे। इसके अलावा हल्क होगन ने नो होल्ड्स बार्ड में भी अच्छी एक्टिंग की। इन सबके अलावा हल्क होगन TNT ऑरिजिनल सीरीज़ सबअर्बन कमांडो का भी हिस्सा थे। # द रॉक act 3 पीपल्स चैंपियंस के नाम से मशहूर द रॉक ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए WWE छोड़ दी। थोड़ी ही समय में द रॉक अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की फेहरिस्त में शामिल हो गए। वो फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाईजी का हिस्सा रहे हैं। द स्कोर्पियन किंंग फिल्म में अपने अभिनय की सारी दुनिया में तारीफ हुई। इन सबके अलावा फैंस ने रॉक को बी कूल, द ममी रिटर्न्स, फास्टर, सैंट्रल एंटेलिजेंस में देखा, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही। रॉक अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर WWE में दिख जाते हैं। # जॉन सीना act 4 जॉन सीना भी मूवी करने को लेकर द रॉक के नक्शे कदम पर चले। जिसकी वजह से दोनों रैसलमेनिया में 2 बार टकराए। जॉन सीना को रॉक की तरह इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन उनकी फिल्मे अच्छी रही। सीना ने 12 राउंड्स, द मरीन, लैजेंडरी, सिस्टर्स एंड ट्रेन रैक का भी हिस्सा थे। जॉन सीना के लिए आने वाले समय में फिल्मों में एक्टिंग करने के काफी मौके होंगे। रैसलिंग से ब्रेक लेकर वो अपने एक्टिंग करियर को औऱ ज्यादा कामयाब बना सकते हैं। # स्टीव ऑस्टिन act 5 स्टोन कोल्ड ने 15 फिल्मों में कामय किया है, एक्टिंग में स्टीव ऑस्टिन का करियर शानदार हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो उस कंपनी को छोड़ेंगे, जिसने उन्हें दुनिया भर में फेमस किया। अभी स्टोन कोल्ड WWE नेटवर्क पर पोडकास्ट करते हैं। स्टीव ऑस्टिन द लॉन्गेस्ट यार्ड, डेमेज, एक्सपेंडेबल्स, द नॉक आउट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। # बतिस्ता act 6 बतिस्ता को WWE और WWE से बाहर काफी कामयाबी हासिल किया। बतिस्ता स्पैक्टर फिल्म में मिस्ट हिंक्स की भूमिका में थे। ऱैसलमेनिया 30 के बाद बतिस्ता ने कंपनी छोड़ दी औऱ उन्होंने खुद को रिंग से दूर कर लिया। जब WWE ने उन्हें रैसलमेनिया 32 के लिए वापिस आने का ऑफर दिया तो उन्हें ठुकरा दिया।