7 रैसलर्स जिनके साथ जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच होना चाहिए

punk8-1474647988-800

जॉन सीना प्रोफेशनल रैसलिंग के शिखर पर करीब 10 सालों से हैं। वे 15 बार के चैंपियन हैं, रैसलमेनिया पर 5 बार मुख्य ईवेंट पर रह चुके हैं, 2 बार रॉयल रम्बल जीता है और रिंग के बाहर सभी के आदर्श हैं। जॉन सीना "मेक ए विश" फाउंडेशन पर सबसे ज्यादा विश पूरी करनेवाले सेलिब्रिटी हैं और वे अब टेलीविज़न से मूवीज की ओर बढ़ रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई हो जो सीना की जगह ले सके। दर्शक जब WWE के बारे में सोचते हैं तब उन्हें केवल जॉन सीना याद आता है। सीना के सन्यास लेते समय WWE को इस बात का खास ध्यान रखना होगा की ये काम कौन करें। इस रैसलर में प्रतिभा तो होनी चाहिए, इसके साथ ही उसे दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय होना चाहिए। ताकि जब वो सीना की जगह ले, तो दर्शक उसे अपनाएं। WWE कोनिस बात का खासा ध्यान रखना होगा क्योंकि उस रैसलर के कंधे पर उम्मीदों का बोझ आ जाएगा। ऐसा काम करने योग्य रॉस्टर के कुछ रैसलर्स का नाम मेरे ध्यान में आ रहा है। ये रही उनकी एक झलक: 7: सीएम पंक ऐसा होने की बहुत कम संभावना है, लेकिन ये सबसे अच्छा विकल्प है। सीएम पंक ने कई बार कहा है कि वे WWE ने नहीं लौटना चाहते और इसी महीने मिक्की गॉल के खिलाफ UFC में डेब्यू किया। पंक ने केवल 30 सेकंड के भीतर टैप आउट कर दिया। भले ही वे दोबारा ऑक्टगों में उतरेंगे, लेकिन MMA में उनका भविष्य दिखाई नहीं देता। हालांकि पंक ने साफ तौर पर कहा है कि वे नहीं लौटेंगे और उन्होंने WWE के बारे में काफी बुराईयां की है जिसपर WWE के डॉक्टर क्रिस अम्मान ने उनपर केस किया है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं की अगर पंक वापसी करते हैं तो WWE और पंक दोनों प्रोफेशनल बिज़नस कर सकते हैं। हम जानते है कि विंस व्यक्तिगत मामलों को किनारे कर के बिज़नस के बारे में सोचते हैं। हम सब पंक और सीना क्र इतिहास को जानते है। पंक के पाइपबोम्ब प्रोमो ने सीना कमसे जुडी काफी बातें थी और 2011 में उनका मनी ईन द बैंक मैच जहाँ पंक ने धमकी दी कि अगर वे जीते तो बेल्ट के साथ कंपनी छोड़ देंगे (नाटकीय)। पंक के साथ मैच करते हुए सीना रिटायर हों, इसपर काम किया जा सकता है अगर पंक वापस WWE आना चाहे तो। 6: फिन बैलर balor13-1474647713-800 छोटे समय में फिन बैलर ने काफी कुछ हासिल कर लिया है। वे सबसे ज्यादा समय तक NXT चैंपियनशिप जीतने वाले रैसलर हैं और WWE पे-पर-व्यू पर डेब्यू के साथ ही ख़िताब जीतनेवाले पहले रैसलर हैं। समरस्लैम 2016 पर उन्होंने सैथ रॉलिन्स को हराकर ख़िताब जीता था। हालांकि चोट के कारण बैलर को अगली ही रात ख़िताब वापस करना पड़ा था, लेकिन जब उनकी वापसी होगी तब वे एक बड़े स्टार होंगे। अगर बलोर हील रहे तो वे जॉन सीना के रिटायरमेंट मैच की होड़ में शामिल हो सकते हैं। सीना को हराने के बाद बलोर सुपरस्टारडम की ओर पहुँच जाएंगे। हम जानते है कि बलोर पर ट्रिपल एच कितना विश्वास करते हैं। बैलर ट्रिपल एच गाय हैं। बुलेट क्लब के पूर्व लीडर और IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियन में सीना का आखिरी विरोधी बनने की पूरी क्षमता है। ज़रा सोचिए: 'द डेमोन' बनाम 'द फेस डैट रन्स द प्लेस" के बीच रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट मैच। 5: शिंज्के नाकामुरा b2b1-1474647363-800 मौजूदा NXT में जॉन सीना का आखरी विरोधी बनने की पूरी काबिलियत है। वे दुनिया भर में घूम चुके हैं और और कई दिग्गजों के साथ मुकाबला कर चुके हैं। वे धीरे-धीरे ही सही लेकिन WWE के दर्शकों के सामने उन्हें झलक आराम से दिखाई जा रही है और सीना को रिटायर करके वे अचानक से अपनी जगह पक्की कर देंगे, खासकर उन दर्शकों के बीच भी जो उन्हें नहीं जानते। सच कहूं तो नाकामुरा ये पास अपनी काबिलियत दिखाने का कम मौका मिला है और ये मैच उनकी सारी कसर पूरी कर देगा। फेस ऑफ़ जापानीज रैसलिंग बनाम फेस ऑफ़ WWE। 4: सैथ रॉलिन्स rollins11-1474647228-800 सैथ रॉलिन्स पहले ही एक स्टार हैं। शील्ड के पूर्व सदस्य और पहले NXT चैंपियन रहे रॉलिन्स पहले रैसलर थे जिन्होंने रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर मनी इन द बैंक कैश इन किया था। रॉलिन्स और सीना के बीच कई स्टोरी हो चुकी है जिसमें 2015 का समरस्लैम मैच शामिल है, जहाँ पर दो ख़िताब दांव पर थे और वहाँ पर जॉन स्टीवर्ट की मदद से रॉलिन्स ने जीत हासिल की थी। रोड टू समरस्लैम पर रॉलिन्स ने सीना की नाक तोड़ दी थी जिसके बाद सीना को रिंग से दूर होने पड़ा था। सीना बनाम रॉलिन्स का मुकाबला पहले भी हो चूका है लेकिन फिर भी सीना के रिटायरमेंट मैच के सबसे अच्छे विकल्प रॉलिन्स बन सकते हैं। रॉलिन्स अभी WWE में मौजूद सबसे लोकप्रिय स्टार में से एक हैं और एक बड़ा बेबीफेस बनने की काबिलियत रखते हैं। सीना और रॉलिन्स के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है और उन दोनों के बीच का मुकाबला यादगार होगा। 3: केविन ओवन्स ko26-1474647017-800 केविन ओवन्स ने अपना मुख्य रॉस्टर पर डेब्यू जॉन सीना को हराकर किया था। उन्होंने अपने पहले पे-पर-व्यू मैच पर सीना को साफ़ तौर पर हरा दिया। WWE ओवन्स को न्यू एरा के टॉप हील के रूप में पुश कर रही है, ऐसे में वे सीना के आखरी विरोधी बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। इस मैच के बाद ओवन्स शायद बेबीफेस बन जाए लेकिन उन्हें कभी फुल बेबीफेस नहीं बनना चाहिए। ओवन्स और सीना किसी भी रात में पे-पर-व्यू पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। ऐसा मैच सीना जैसे लेजेंड के रिटायरमेंट मैच के लिए सही है। ओवन्स में WWE का चेहरा बनने की पूरी क्षमता है और सीना को रिटायर कर के वे उनकी जगह ले सकते हैं। इससे ओवन्स कंपनी के टॉप पर जा बैठेंगे। 2: रोमन रेन्स roman2-1474646589-800 रोमन रेन्स का जॉन सीना का विरोधी बनने की सबसे ज्यादा चान्सेस हैं। इसपर शायद WWE के हार्डकोर दर्शक राज़ी न हों। पिछले कुछ सालों से WWE ने बिना किसी रोक के रोमन रेन्स को पुश किया है और इसपर सभी दर्शकों इन विरोध जताया है। ये मैच WWE के सबसे पोलरीजिंग स्टार का रिटायरमेंट न्यू एरा के सबसे पोलरीजिंग स्टार के खिलाफ होगा। इसमें कोई शक नहीं की "द फेस डैट रन्स द प्लेस" बनाम "द गाए" का मुकाबला देखने लायक होगा। लेकिन यही तो जॉन सीना के मैचों की खासियत होती है। इस मैच का माहौल कमाल का होगा। चाहे इंटरनेट रैसलिंग कम्युनिटी जो माने, रोमन रेन्स के रैसलिंग में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है। प्रोमो के बिल्ड अप में सीना रोमन रेन्स को आगे लेकर जा सकते हैं। 1: सेमी जेन sami1-1474646558-800 सेमी जेन में न्यू एरा का सबसे बड़ा बेबीफेस बनने की पूरी काबिलियत है। उनमें डेनियल ब्रायन जैसी कुछ बात है। शायद ही आपका सामना सेमी जेन से अच्छे किसी बेबीफेस हो। जेन में सीना का उत्तराधिकारी बनने की पूरी काबिलियत और क्षमता है। अच्छी स्टोरीलाइन और अच्छा विरोधी मिलने पर जेन क्या कर सकते हैं वो उन्होंने सबको दिखाया है। वे रिंग में अच्छा काम करते हैं और सीना की जगह भर सकते हैं। इसके अलावा वे सीना के नॉन रैसलिंग दायित्वों को भी पूरा करने में सक्षम हैं। सीना बनाम सीना का मुकाबला बेबीफेस बनाम बेबीफेस का होगा, लेकिन अगर यहाँ पर सीना जेन से जलते हुए हील रूप दिखएं तो मैच का स्तर बढ़ जाएगा। यहाँ पर वे जेन को अपने से बेहतर समझ कर जल सकते हैं। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी