Ad
मौजूदा NXT में जॉन सीना का आखरी विरोधी बनने की पूरी काबिलियत है। वे दुनिया भर में घूम चुके हैं और और कई दिग्गजों के साथ मुकाबला कर चुके हैं। वे धीरे-धीरे ही सही लेकिन WWE के दर्शकों के सामने उन्हें झलक आराम से दिखाई जा रही है और सीना को रिटायर करके वे अचानक से अपनी जगह पक्की कर देंगे, खासकर उन दर्शकों के बीच भी जो उन्हें नहीं जानते। सच कहूं तो नाकामुरा ये पास अपनी काबिलियत दिखाने का कम मौका मिला है और ये मैच उनकी सारी कसर पूरी कर देगा। फेस ऑफ़ जापानीज रैसलिंग बनाम फेस ऑफ़ WWE।
Edited by Staff Editor