Ad
रोमन रेन्स का जॉन सीना का विरोधी बनने की सबसे ज्यादा चान्सेस हैं। इसपर शायद WWE के हार्डकोर दर्शक राज़ी न हों। पिछले कुछ सालों से WWE ने बिना किसी रोक के रोमन रेन्स को पुश किया है और इसपर सभी दर्शकों इन विरोध जताया है। ये मैच WWE के सबसे पोलरीजिंग स्टार का रिटायरमेंट न्यू एरा के सबसे पोलरीजिंग स्टार के खिलाफ होगा। इसमें कोई शक नहीं की "द फेस डैट रन्स द प्लेस" बनाम "द गाए" का मुकाबला देखने लायक होगा। लेकिन यही तो जॉन सीना के मैचों की खासियत होती है। इस मैच का माहौल कमाल का होगा। चाहे इंटरनेट रैसलिंग कम्युनिटी जो माने, रोमन रेन्स के रैसलिंग में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है। प्रोमो के बिल्ड अप में सीना रोमन रेन्स को आगे लेकर जा सकते हैं।
Edited by Staff Editor