Ad
सेमी जेन में न्यू एरा का सबसे बड़ा बेबीफेस बनने की पूरी काबिलियत है। उनमें डेनियल ब्रायन जैसी कुछ बात है। शायद ही आपका सामना सेमी जेन से अच्छे किसी बेबीफेस हो। जेन में सीना का उत्तराधिकारी बनने की पूरी काबिलियत और क्षमता है। अच्छी स्टोरीलाइन और अच्छा विरोधी मिलने पर जेन क्या कर सकते हैं वो उन्होंने सबको दिखाया है। वे रिंग में अच्छा काम करते हैं और सीना की जगह भर सकते हैं। इसके अलावा वे सीना के नॉन रैसलिंग दायित्वों को भी पूरा करने में सक्षम हैं। सीना बनाम सीना का मुकाबला बेबीफेस बनाम बेबीफेस का होगा, लेकिन अगर यहाँ पर सीना जेन से जलते हुए हील रूप दिखएं तो मैच का स्तर बढ़ जाएगा। यहाँ पर वे जेन को अपने से बेहतर समझ कर जल सकते हैं। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor