पिछले कुछ सालों में WWE पूरी तरह बदल गया है। कंपनी ने केवल रैसलर्स पर निर्भर होना बंद कर टैलेंट को महत्व देना शुरू कर दिया है फिर चाहे वह टैलेंट इंडिपेंडेंट सर्किट से ही क्यों न हो। हालांकि कुछ साल तक पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन NXT में दुनिया भर से आने वाले टैलेंट WWE रोस्टर का अहम हिस्सा बन गए। हालांकि कई टैलेंट ऐसे होते हैं जिन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद स्पॉटलाइट में आने का मौका नहीं मिलता है जिसके वह हकदार थे। हालांकि कई टैलेंट ऐसे होते हैं जो WWE में सब कुछ हासिल कर लेते हैं लेकिन इसके पीछे WWE का पूरा हाथ होता है। ऐसे में उन टैलेंट को जिन्हें यहां पर खुद को चमकने का मौका नहीं मिला उन्हें दूसरी जगह जाकर अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। इसी कड़ी में हम उन 7 रैसलर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्हें अगले दो सालों में WWE को छोड़ देना चाहिए।
डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर लंबे समय से WWE में बिग पुश की तलाश में हैं। स्मैकडाउन लाइव पर उनकी द मिज के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन के बाद उनके लिए रोस्टर पर कुछ खास नहीं रहा है। उनकी प्रोमो स्किल को देखते हुए वह लाइमलाइट में आने के पूरे के हकदार हैं लेकिन ये उनका दर्भाग्य है कि उन्हें उतने मौके नहीं मिले जितने उन्हें मिलने चाहिए थे। अगले दो सालों में डॉल्फ ज़िगलर को इस बात का ध्यान रखान होगा कि कंपनी में उनके लिए क्या बाकी है और वह किस लेवल तक आगे जा सकते हैं और उनकी बुकिंग कैसी होने वाली है। लेकिन अभी जिस तरह से सारी चीजें चल रही हैं कि उसमें ज़िगलर को शायद यह एहसास हो गया है कि उन्हें जल्द WWE छोड़ देना चाहिए।
रायनो
रायनो पिछले 24 साल से प्रोफेशनल रैसलर हैं। उन्होंने सबसे पहले सफलता तब हासिल की जब साल 1999 में उन्हें ECW ने साइन किया। WWF ज्वाइन करने से पहले उन्होंने 2001 में ECW छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में कंपनी छोड़ दी, जिसके बाद उन्होंने काफी समय इंडिपेंडेंट सर्किट पर बिताया। इसके बाद उन्होंने NXT पर वापसी की और हीथ स्लेटर के टीम अप कर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रायनो इस समय 42 साल के हैं और वह प्रोफेशनल रैसलिंग में बहुत कुछ दे सकते हैं लेकिन उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए की WWE में अब उनके लिए कुछ बाकी नहीं रह गया है। यह सही समय है कि जल्द ही कंपनी को अलिवदा कह दें।
द एस्सेंशन
जब तक द एस्सेंशन NXT में थे तब तक वह अनस्टॉपेबल थे। उन्होंने पूरे रोस्टर पर अपना दबदबा बनाए रखा जब तक वह वहां थे। इसके बाद जब उन्होंने मेन रोस्टर पर डेब्यू किया तो उनसे उम्मीदें और भी बढ़ गई, लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी मेन रोस्टर पर एशेंसन का इतना बुरा हाल होगा। द एशेंसन की खराब बुकिंग और उनके कैरेक्टर के बीच तालमेल की कमी ने उन्हें मेन रोस्टर पर पूरी तरह से फेल कर दिया। हमारे ख्याल अब समय आ गया है कि उन्हें अपने लिए WWE के बाहर जगह तलाशनी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि उनमें जिस तरह की क्षमता है उसे वह बाहर दिखा सकते हैं क्योंकि WWE में उन्हें अपनी क्षमता का मौका दिखाने का समय शायद ही जल्दी मिले।
डैना ब्रूक
वर्तमान में डैना ब्रूक, टाइटल वर्ल्डवाइट के लिए ऐसे रोल में हैं जहां से उनके लिए भविष्य में कही भी जाने की संभावना नहीं है। तीन साल पहले जब डैना ब्रूक ने जब WWE में एंट्री की तब उनका शानदार प्रदर्शन रहा और ऐसा लग रहा था कि भविष्य काफी उज्जवल होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि इसमें डैना की गलती नहीं है क्योंकि उन्हें ऐसी बुकिंग नहीं मिली जिसमें वह अपने आप को सबित कर सके। ऐसे में अब समय आ गया है कि वह WWE के बाहर अपने रास्ते तलाशना शुरू कर दें।
जैफ हार्डी
लंबे समय के बाद हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 पर वापसी की और टैग टीम डिवीजन के रुप में शानदार सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद मैट हार्डी के वोकन बनने और जैफ हार्डी के स्मकैडाउन में ड्राफ्ट किए जाने के बाद चीजे बदल गई। जैफ हार्डी ने खुद रोस्टर पर टॉप बेबीफेस के रुप में दिखाने के पूरी कोशिश की और यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की। जैफ हार्डी अब 40 साल के हो गए हैं और ऐसे में उनकी रिंग स्टाइल्स पर काफी फर्क देखने को मिलने रहा है वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ऐसे में उन्हें आगे के लिए कंपनी से अलग कुछ सोचना होगा।
जॉन सीना
WWE में 16 साल पहले कर्ट एंगल के खिलाफ डेब्यू करने वाले जॉन सीना ने WWE में सब कुछ हासिल कर लिया है। अब वह केवल 17बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड से एक कदम पीछे हैं। हालांकि इसके बाद सीना के WWE में रूकने का कोई बड़ा कारण नहीं होगा। वर्तमान समय में पार्ट -टाइमर रैसलर के रूप में काम कर रहे सीना को WWE से अलविदा कहने का समय पास आ रहा है। उन्हें चाहिए की वह कंपनी में रोमन रेंस को आगे बढ़ने का मौका दें जिससे हमें मेन इवेंट पर फ्रेश फिउड देखने को मिले।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 33 पर रिंग में लंबे समय बाद वापसी की। ब्रायन पिछले कुछ सालों से चोट के कारण रिंग एक्शन यानी मुकाबलों से दूर थे लेकिन रैसलमेनिया 33 पर उन्होंने मुकाबले में शामिल होकर शानदार वापसी की। सभी को उम्मीद है कि ब्रायन अब लंबे समय तक WWE में नज़र आएंगे लेकिन खबरों के मुताबिक ब्रायन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं कराया है और ऐसी संभावना है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट समरस्लैम के बाद खत्म होने वाला है। अगर ऐसा कुछ होता है कि ब्रायन को अभी से अपने लिए WWE के अलावा और चीजों में भी सोचने की जरूरत है। लेखक: अक्षय थिम्माया, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव