Ad
इस लिस्ट में समाओ जो का नाम डालने का एक ही कारण था। पूर्व NXT चैम्पियन को इस साल के बीच तक मेन रोस्टर में बुला लेना चाहिए था। यह अभी तक नहीं हुआ है और इसके पीछे का कारण भी भी किसी को नहीं पता। जो पूर्व TNA चैम्पियन भी है और उनके जैसा बिग मेन रिंग में आसानी से देखने को नहीं मिलता। निश्चित ही मेन रोस्टर में आने के बाद उनका सामना रोमन रेंस, जॉन सीना, केविन ओवंस और ब्रॉक लैसनर से जरूर होगा। सवाल यह उठता है कि यह कब होगा और क्या उन्हें चैंपियनशिप के लिए सीन में लिया जाएगा? जो हील के रूप में अच्छा करेंगे, लेकिन जब तक एजे स्टाइल्स सफल हो रहे है, WWE जो के बारे में सोच ही नहीं सकती।
Edited by Staff Editor