Ad
द बेबी ऑफ बंच। बिग कैस के अंदर वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सारे गुण मौजूद है। उनके साथ सिर्फ एक ही प्रॉबलम है कि रिंग में वो काफी स्टिफ है और यही चीज उनके खिलाफ जाती है। वो और एंजो अमोरे साथ में एक शानदार टैग टीम है और वो न्यू ऐज आउटलॉज का नया वर्जन है। कभी न कभी न तो उसमें बदलाव जरूर आएगा और उन्हें टाइटल के लिए मौका जरूर मिलेगा, शायद हील के रूप में वो भी पॉल हेमन उनके साथ मैनेजर के रूप में हो। लेकिन अभी के लिए उनके लिए आगे की राह काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor